IBPS Clerk 15th Recruitment 2025:आप सबको पता है कि थोड़े दिन पहले IBPS Clerk का नोटिफिकेशन आया था और इसको IBPS Clerk का फॉर्म फिलअप करने की जो लास्ट डेट थी वो थी मतलब 21 ऑफ अगस्त। लेकिन अभे आईबीपीएस की तरफ से एक इंपॉर्टेंट अपडेट आया है जिसमें बोला गया है कि लास्ट डेट इसकी जो है वो बढ़ा दी गई है।
अब 21 ऑफ अगस्त की जगह 28 ऑफ अगस्त तक आप फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं। देखिए डिटेल में आपको बता दूं। जब आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो यहां पर आपको यह रीसेंट अपडेट में देखने को मिलेगा। एंड यहां पर क्लीयरली मेंशन किया गया है कि फर्स्ट ऑफ अगस्त से लेकर 28th ऑफ अगस्त तक आप फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं।
Read Also- Htet Answer key 2025 , अभी ऑफिशियल लिंक से अपनी आंसर की चेक करें और मिलान करें।
तो दैट मींस आप लोगों के लिए एक और ऑपर्च्युनिटी है। आप में से बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होंगे जिन्होंने फॉर्म को नहीं फिल किया होगा। सर्वर डाउन हो गया हो या फिर कुछ टेक्निकल ग्लिच देखने को मिल सकते हैं। कुछ भी रीजन होगा जिसकी वजह से आप फॉर्म नहीं फिल कर पाए होंगे। एंड की जो सर्वर है बहुत ज्यादा उस पर लोड आ गया होगा। सर्वर डाउन होने की वजह से भी फॉर्म फिल नहीं हो पाया।
IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 में अभी तक भरे गए फॉर्म
ठीक है तो यहां पर इन्होंने लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। तो एक बार फिर से आपको मौका मिला है। इस बार आप लास्ट डेट का वेट मत करना कि हम 28th को ही फॉर्म को फिल करेंगे। ठीक है, लास्ट डेट एक्सटेंड हुई है तो आपको क्या करना है? आपको फॉर्म को फिल अप कर देना है। ठीक है, पठान जी बताएंगे कितने फॉर्म फिल अप हुए हैं। है ना? मॉर्निंग में मैंने चेक किया था तो more than 9 लाख थे और अभी ये लास्ट डेट एक्सटेंड हो गई है।
तो डेफिनेटली ये नंबर और भी ज्यादा बढ़ेगा। बाकी Notice पर आप देख सकते हैं। इन्होंने नोटिफिकेशन भी रिलीज किया है। आप इसमें देख सकते हैं। मेंशन किया गया है, इट् हाज बीन डिसाइडेड टू एक्सटेंड द पीरियड ऑफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑफ एप्लीकेशन फॉर सीआरपी। मतलब आईबीपीएस क्लर्क जो पहले डेट थी वो फर्स्ट अगस्त से लेकर 21st ऑफ अगस्त था। ठीक है, मतलब आज लास्ट डेट थी, लेकिन अब इसको इन्होंने एक्सटेंड करके फर्स्ट अगस्त से 28th ऑफ अगस्त कर दिया है।
तो एक बार मैं फिर से आप लोगों से यही बोलूंगी कि जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म को फिल अप नहीं किया था, किसी भी रीजन की वजह से अगर आप फॉर्म को नहीं फिल अप कर पा रहे थे तो अब आपको एक बार फिर से मौका मिला है, ऑपॉर्चुनिटी मिली है और इस बार कोई भी गलती मत करना।
IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 – Key Details
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती का नाम | IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 |
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | 1 अगस्त 2025 |
पहले आखिरी तिथि | 21 अगस्त 2025 |
नई आखिरी तिथि (Extended) | 28 अगस्त 2025 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन (IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर) |
फॉर्म भरने वालों की संख्या (अब तक) | लगभग 9 लाख+ |
करेक्शन विंडो | संभव है, ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर निर्भर |
बड़ी गलती होने पर | नया फॉर्म भरें |
छोटी गलती होने पर | एफिडेविट बनवा सकते हैं |
परीक्षा तिथि | (कोई बदलाव नहीं) |
अच्छे से सारे नोटिफिकेशन को रीड करके हर एक इंस्ट्रक्शंस को पढ़ कर फॉर्म को फिल अप कर देना। क्योंकि यह जो ऑपॉर्चुनिटी है ना यह बार बार नहीं मिलती है। मौके बार बार नहीं आते हैं। एक बार मुझे जल्दी से बताना कि आप में से कितने लोगों ने फॉर्म को फिल अप कर दिया है। मतलब वो लास्ट डेट का वेट नहीं कर रहे थे। वो नहीं वेट कर रहे थे कि हो सकता है कि लास्ट डेट एक्सटेंड हो जाए।
आप में से कितने लोगों ने फॉर्म को फिल अप कर दिया है? एक बार जल्दी से बताना। 2025। आप सबको पता है यह जो ईयर है ना इसका नाम सरप्राइज ईयर रख देना चाहिए। आए दिन हमें कोई ना कोई सरप्राइज मिल रहा है। कभी कोई नोटिफिकेशन आ जा रहा है, कभी कोई डेट एक्सटेंड हो जा रही है, कभी कोई वैकेंसी।
हमें पता ही नहीं चल रहा है कि कब आ रहा है, कभी पहले एग्जाम किसी का हो जा रहा है। प्रिपरेशन करते हैं आरआरबी का, कैलेंडर आ जाता है आईबीपीएस का और फिर एग्जाम हो जाता है पहले एसबीआई का, अब यहां पर आईबीपीएस क्लर्क का फॉर्म हम लोग फिल अप कर रहे थे। आज लास्ट डेट थी। पता चला कि लास्ट डेट एक्सटेंड हो गया।
IBPS Clerk Last Date Extended
अब 28th ऑफ अगस्त तक आप फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं। तो यहां पर बहुत सारे सरप्राइज हमें मिलते जा रहे हैं एंड सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट यह है कि इन सभी सरप्राइज में हमें सिर्फ और सिर्फ ऑपॉर्चुनिटी ही मिल रही है। मतलब जितने सरप्राइज हमने देखे हैं सब में हमें अपॉर्चुनिटी ही मिला है। मतलब हर एक सरप्राइज ने हमें मौका दिया है कि बेटा 2025 ईयर आपके लिए बहुत सारे मौके लेकर आ रहा है।

आप सिलेक्शन ले लो, 2025 को अपना सिलेक्शन ईयर बना लो तो यह जो अपॉर्चुनिटी बार बार आपको मिल रही है इसको ग्रैप कर लेना। मेक श्योर कि नेक्स्ट ईयर आपको इन सब चीजों को रिपीट ना करना पड़े। आपको फॉर्म ना फिल अप करना पड़े। है ना आपको वेट ना करना पड़े कि यह नोटिफिकेशन कब आएगा, इसमें कितनी वैकेंसी है। यह फॉर्म में फिर से मुझे फिल अप करना है।
यह सब दोबारा अगर आप नहीं करना चाहते हो तो इस बार सिलेक्शन ले लेना। कैसे भी बहुत सारे ऑपॉर्च्युनिटीज हैं आपके पास। एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, लाइसेंस भी इस बार आ गया है। अभी आरआरबी का भी नोटिफिकेशन आएगा। ओआईसीएल है, एनआईसीएल है और ऐसे बहुत सारे नोटिफिकेशंस अभी आपको वेट कर रहे हैं जो अभी हमें नहीं पता है।
तो इतनी सारे ऑपॉर्चुनिटीज होने के बाद भी अगर आप सिलेक्शन नहीं ले पाते हैं तो फिर नेक्स्ट ईयर फिर से वही रिपीट करना है ना? अच्छा आपने फॉर्म को फिल अप कर दिया। वेरी वेल डन । ओके। फॉर्म फिल अप कर दिया है। डिक्लरेशन में एक वर्ड मिस कर दिया है। क्या करूं? नथिंग। कुछ नहीं करना है।
IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 में अपने गलतियों को समझे
देखो ये जो छोटी छोटी मिस्टेक्स होते हैं ना कि डिक्लरेशन में आपने कुछ गलत लिख दिया है। आप एफिडेविट बनवा लेना। ये जो छोटी छोटी मिस्टेक्स होते हैं वो एफिडेविट से काम चल जाता है। लेकिन अगर आप कोई बड़ी मिस्टेक कर दी तो? जैसे कि आपने डॉक्यूमेंट ही गलत अपलोड कर दिया।
आपने अपना साइन ब्लर वहां पर अपलोड किया है। तो जहां पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के टाइम पर ट्रबल हो सकता है, प्रॉब्लम आपको फेस करनी पड़ सकती है। वहां पर आपको फिर से फॉर्म फिल अप करने की जरूरत होती है। बाकी ये जो छोटी छोटी मिस्टेक्स होती है वो आपका एफिडेविट से काम चल जाता है।
ठीक है कुछ नहीं। बैंकर जी आप एक एफिडेविट बनवा लेना। वैसे जरूरत नहीं पड़ेगी। बट इन केस जरूरत पड़ती है तो आप एक एफिडेविट बनवा के रखना ठीक है। नहीं, नहीं एग्जाम की डेट नहीं एक्सटेंड होगी। है ना वो नहीं एक्सटेंड होगा। फॉर्म फिल कर दिया है। अच्छा आप ही का मैसेज बार बार आ रहा है। मेरा भी कैपिटल आई लिख देता है मैम। ओके। चलो ठीक है, मैं बता रही हूं।
Read Also- RRB NTPC Admit Card , एडमिट कार्ड जारी, अभी करें डाउनलोड
जो भी ये छोटी छोटी प्रॉब्लम है, उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक सिंपल सा एफिडेविट बनवा लेना। अगर आपने कोई बहुत बड़ा ब्लेंडर किया है जिसे आपको भी पता है कि आगे चलकर है ना आपको डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के टाइम पर प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी। तो वहां पर मैं आपको यही बोलूंगी कि एक बार फिर से आप फॉर्म को दोबारा फिल अप कर दो। लास्ट डेट तो एक्सटेंड हो ही गई है।
रिस्क क्यों लेना है? है ना अगर आप पूरे टाइम इसी टेंशन में रहोगे कि पता नहीं सिलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में मुझे कोई प्रॉब्लम ना हो जाए तो इतनी टेंशन लेकर प्रिपरेशन क्यों करनी है। अगर आपने कोई बड़ा ब्लेंडर किया है तो फिर आप फॉर्म को दोबारा फिल कर दो ये मैं आपसे बोलूंगी।
चलो तो आई रियली होप सो की यह जो इंपॉर्टेंट अपडेट मुझे आप लोगों को देना था यह आप लोगों तक मैसेज पहुंच गया है। अच्छी न्यूज़ है। आईबीपीएस ने एक बार फिर से हमें सरप्राइज दिया है। पहले एसबीआई हुआ करता था सरप्राइज बैंक ऑफ इंडिया, अब आईबीपीएस भी उसको फॉलो कर रहा है और यह भी हमें सरप्राइज दे रहा है। ठीक है। ओके, चलिए। ओके चलो ठीक है।
क्या एसएससी एस्पिरेंट जी क्या पूछ रहे हो आप? ओके। हां, करेक्शन विंडो इन्होंने लास्ट टाइम दिया था। अभी इसके पहले वाले में तो मे बी हो सकता है इसमें भी दे सकते हैं तो आप वहां पर करेक्ट कर सकते हो। ठीक है। एसबीआई क्लर्क में मेल की जगह पर फीमेल हो गया। नया फॉर्म भरना पड़ेगा। बिल्कुल बेटा भर दो।