---Advertisement---

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025, Community Coordinator Cutoff, Exam Pattern & Preparation Strategy

Published On: August 23, 2025
Follow Us
Bihar JEEVIKA Recruitment 2025
---Advertisement---

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025: तो यहां पर एक-एक करके मैं सारे पोस्ट पर आप लोगों को थोड़ा सा जानकारी दे रहा हूं इस बारे में कि जो बिहार जीविका की भर्ती आई हुई है, ठीक है, आप सभी लोगों को पता ही है कि बिहार जीविका में जो भर्ती आई हुई है तो हर पोस्ट के लिए आपको मिनिमम कितने मार्क्स की आवश्यकता पड़ेगी। 

अगर आप क्लियर करना चाहते हो, ठीक है, अगर आप चाहते हो कि सिलेक्टेड लिस्ट में आपका नाम हो तो उसके लिए कम से कम कितने नंबर लाने होंगे। तो कल मैंने एक वीडियो के माध्यम से बताया था कि एरिया कोऑर्डिनेटर जिन्होंने भी एरिया कोऑर्डिनेटर का पोस्ट यहां पर भरा हुआ है, ठीक है, मिनिमम कितने अंक उनको चाहिए? ठीक है, आज हम लोग जिस पर बात करने वाले हैं वह है कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर। 

छात्रों के लिए इतने अंक लाना होगा जरूरी। मतलब जिस भी स्टूडेंट ने कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर का फॉर्म यहां पर डाला हुआ है, ठीक है, उनको कम से कम कितने मार्क्स लाने होंगे। ठीक है, तो इसी पर हम लोग चर्चा करने वाले हैं और एकदम लॉजिकल तरीके से मैं यह भी आपको बताऊंगा कि वह मार्क्स आपके कैसे लाए जा सकते हैं। ठीक है, 

कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर पोस्ट – योग्यता और वैकेंसी डिटेल्स

मैं आपको बता रहा हूं सारी चीजें, ठीक है, बहुत डिस्क्राइबड वे मैं बताऊंगा। एकदम लॉजिकल तरीके से बात करेंगे।  मतलब ऐसे नहीं कि हवा हवाई बात चलेगी। एकदम लॉजिक पर बात करेंगे कि कितने मार्क्स आपको लाने हैं और कैसे लाने हैं। इस पर भी जरूर मैं चर्चा करूंगा यहां पर, ठीक है। तो एक बार आप सभी लोगों से अनुरोध है कि ध्यान से पढ़िए जरूर, ठीक है। 

चलो सबसे पहले तो देखो आपको पता है कि कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर में सबसे ज्यादा पोस्ट आई हुई है। ठीक है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सबसे ज्यादा पोस्ट जो है वह हमारी वैकेंसी, जो है वह कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर में आई हुई है, ठीक है। सैलरी भी अच्छी खासी है और प्लस आपके इंसेंटिव वगैरह मिलाकर काफी अच्छी सैलरी आपकी बन जाएगी, ठीक है। 

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 जो मेल ग्रेजुएट टूडेंट है वह फॉर्म भर सकते हैं

अब देखिए यहां पर आपको पता होगा कि कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर में जो मेल ग्रेजुएट टूडेंट है वह फॉर्म भर सकते हैं और दूसरा जो फीमेल ट्वेल्थ पास हैं, ठीक है, वह फॉर्म भर सकती हैं। तो नो डाउट कि आप अगर समझोगे यहां पर, ठीक है, तो आपको इतना समझ में आ रहा होगा कि सबसे ज्यादा वैकेंसी है इसमें, ठीक है, और जो शैक्षणिक योग्यता है वह अच्छी खासी मतलब दी है। 

मतलब महिलाएं जो हैं इसमें जमकर फॉर्म भरने वाली हैं क्योंकि जो भी बारहवीं पास होंगी, जो ग्रेजुएट नहीं होंगी वह तो फॉर्म भरेंगी ही भरेंगी। ठीक है। अच्छा, एक चीज आप लोगों ने शायद ध्यान नहीं दिया होगा। यह देखिए कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर का पूरा जो सिलेक्शन प्रोसीजर है यहां पर सत्तर नंबर का पेपर आपका होने वाला है, ठीक है, आपको दिख रहा होगा। सत्तर नंबर का आपका एग्जाम होने वाला है, ठीक है। 

Alsi Read- IBPS Clerk 15th Recruitment 2025 लास्ट डेट बढ़ी, डिटेल देखें

अब अगर आप ध्यान से देखोगे तो यहां पर नीचे लिखा हुआ है जो कि हम लोगों ने, कई सारे बच्चों ने ध्यान नहीं दिया होगा। ठीक है, मैं यहां पर आपका ध्यान एक बार दिला दूं कि कैटेगरी वाइज मिनिमम कटऑफ मार्क्स फॉर सीबीटी। जब आपने देखा होगा कि जो पहले एग्जाम हुआ था, उसमें बहुत सारी ऐसी पोस्ट थी जैसे एरिया कोऑर्डिनेटर में 28.5 पर बच्चों का सिलेक्शन बताया गया था। 

लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि इस बार साफ-साफ आयोग ने यहां पर क्लियर कर दिया। यहां पर आप देख सकते हो, एकदम स्पष्ट कर दिया है कि कम से कम यूआर यानी अनरिजर्व्ड कैटेगरी को पचास प्रतिशत अंक लाने हैं। मतलब सत्तर में से पैंतीस तो लाना ही लाना है, दोस्त। 

सत्तर में से पैंतीस तो मतलब आपको किसी भी हाल में लाना है, ठीक है। अगर आप यह सोच रहे हो और यह सिर्फ और सिर्फ एग्जाम को क्रैक करने के लिए इस पर सिलेक्शन नहीं होगा। सिलेक्शन तो होगा मेरिट के आधार पर, ठीक है। इतना मार्क्स आप ले आए तो मतलब आप जो हैं, क्या हो गए? एग्जाम आपने क्लियर कर लिया लेकिन अभी आपका सिलेक्शन नहीं हुआ है। सिलेक्शन होगा मेरिट के आधार पर, ठीक है। 

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025

विषयविवरण
भर्ती का नामBihar JEEVIKA Recruitment 2025
पोस्ट का नामCommunity Coordinator
योग्यतापुरुष: ग्रेजुएटमहिला: 12वीं पास
कुल परीक्षा अंक70 अंक
न्यूनतम कटऑफ मार्क्स– UR (सामान्य): 50% (35 अंक) – EWS/BC/EBC: 45% (31.5 अंक) – SC/ST: 40% (28 अंक)
चयन प्रक्रियाCBT परीक्षा + मेरिट लिस्ट
नेगेटिव मार्किंगनहीं
अनुमानित सुरक्षित स्कोर50-55 अंक
प्रमुख सेक्शन– कंप्यूटर (10 अंक)- सब्जेक्ट नॉलेज (20 अंक)- रीजनिंग (11 अंक)- मैथ (12 अंक)- अन्य (17 अंक)
तैयारी रणनीतिकंप्यूटर व सब्जेक्ट नॉलेज से 25 अंक पक्के करें, रीजनिंग-मैथ से 20+ अंक, शेष सेक्शन से 10+ अंक जुटाएँ

वहीं पर अगर आप देखोगे ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी के लिए पैतालिस परसेंट, एससी एसटी के लिए चालीस परसेंट। ठीक है तो कहीं ना कहीं अगर आप ध्यान से इन सारी चीजों को समझोगे तो आपको एक चीज समझ में आएगी, ठीक है कि आपको यहां पर इस बार थोड़ा सा मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, ठीक है। 

अब जैसे एरिया कोऑर्डिनेटर में मैंने आपको बताया था कि फिफ्टी मार्क्स या उससे अबव आपको रखना है, ठीक है। सेम यहां पर भी आपको कम से कम मैं कह रहा हूं कि पचास से पचपन नंबर आपको लेकर चलना अपने दिमाग में कि पचास से पचपन नंबर हमारे आएंगे तभी जाकर हमारा सिलेक्शन कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर में हो पाएगा, ठीक है। यह बात अपने दिमाग में आपको रखनी ही रखनी है। 

कोशिश यही करना है कि हमेशा इससे ऊपर के लिए हम तैयारी करें, ठीक है, मतलब तैयारी आपकी ऐसी होनी चाहिए जो इससे ऊपर के लिए हो। अच्छा देखो अगर मान लो मुझे पचास पचपन नंबर लाने हैं तो मैं कैसे लेकर आऊंगा। मेरी स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए? मतलब मेरी रणनीति कैसे होनी चाहिए। मैं कैसे पढ़ाई करूं कि मेरे इतने नंबर आ जाएं, ठीक है। वह एक सबसे बड़ा यहां पर देखो, यह मैं बता रहा हूं जनरल कैटेगरी के लिए। अब चार पांच नंबर ऊपर नीचे जो है आप लोग कैटेगरी वाइज लगा सकते हो। 

कैटेगरी वाइज न्यूनतम कटऑफ मार्क्स (CBT) 2025

जैसे कोई ओबीसी है तो दो तीन नंबर कम हो जाते हैं, ठीक है। कोई एससी एसटी है तो चार पांच नंबर कम हो जाते हैं, छह नंबर कम हो जाते हैं। बस इतना ही फर्क है, इससे ज्यादा फर्क नहीं आएगा। ऐसा मत सोचिए कि जो ओबीसी है या जो एससी एसटी है उनका कटऑफ जो है दस नंबर चला जाएगा। 

नहीं, मिनिमम कटऑफ यहां पर क्लियर कर दिया है कि पचास परसेंट से अंक कम होंगे तो आपका तो कोई सिलेक्शन ही नहीं हुआ। आप तो रेस से ही बाहर कर दिए जाओगे। ठीक है, कम से कम पचास प्रतिशत ईडब्ल्यूएस, बीसी के लिए कम से कम पैतालिस और एससी एसटी के लिए कम से कम चालीस प्रतिशत चाहिए चाहिए, ठीक है।क्लियर है। 

तैयारी की रणनीति: 50-55 अंक कैसे प्राप्त करें?

अब देखो ये पचास  अंक कैसे लाने होंगे, थोड़ा सा उसके बारे में समझते हैं। अच्छा अगर आप ध्यान से देखोगे यहां पर, तो आपका सब्जेक्ट नॉलेज और कंप्यूटर ये दोनों मिलाकर सिर्फ तीस नंबर का है, ठीक है, जिसमें की कंप्यूटर बहुत आसान आएगा, ठीक है। 

अब देखो कोई चीज अगर आसान आ रही है तो उसका पूरा एडवांटेज ये ले सकते हो। जैसे आप लोग क्लास कर रहे होगे कंप्यूटर की, क्लास कितने बजे होती है, एक बजे। डेली दोपहर में एक बजे क्लास होती है। नहीं करते हो तो करा करो, ठीक है। इसी चैनल पर होती है। 

तो दस नंबर यहां से पक्के कर लो और बीस में से पंद्रह नंबर यानी पच्चीस नंबर आपके यहां पर पक्के हो जाने चाहिए। मतलब तीस में से पच्चीस नंबर आपके यहां पक्के हो जाने चाहिए, ठीक है। उसके बाद अगर आप देखोगे रीजनिंग, मैथ को मिला के कम से कम आपके, मुझे लग रहा है की ग्यारह से ग्यारह नंबर का रीजनिंग आ रहा है और बारह नंबर का लगभग-लगबग ब मैथ आ रहा है। 

तो ग्यारह-ग्यारह और बारह मिलाके हमारे तेईस नंबर हो जाते हैं, ठीक है। उस तेईस मार्क्स में से आपको पूरा-पूरा प्रयास करना है किसी भी हाल में की मुझे बीस नंबर तो कैसे भी लाने ही लाने, ठीक है। मतलब रीजनिंग, मैथ में मिलाके आपने बीस नंबर ले लिए। यहां पर आपने पच्चीस नंबर ले लिए तो पच्चीस और बीस आपका हो गया पैतालिस नंबर, ठीक है। 

Also Read- IBPS Clerk Notification 2025 , बैंकिंग में सरकारी नौकरी की खुसखबरी और पूरी जानकरी

और बाकी का जो हमारा यहां पर ये जो है, जो की तीन, तीन, छह, तीन, नौ, तीन, बारह, तीन, पंद्रह और दो,सत्रह। इस सत्रह नंबर के लिए आपको कम से कम सत्रह में से अगर आप दस भी ला रहे हो, तो पैतालिस और दस, पचास हो– पचपन हो जाएंगे। ठीक है, मतलब आप देखो की अगर इस्ट्रैटेजी वाइज पढ़ते हो आपको पहले से दिमाग में क्लियर हो जाना चाहिए की मुझे इस सेक्शन से इतने नंबर निकालने हैं, इस सेक्शन से इतने और इस सेक्शन से इतने, ठीक है। 

लेकिन आपको कंप्यूटर क्योंकि बहुत आसान पूछा जाएगा तो कंप्यूटर को छोड़ने की खिदमत मत करिएगा नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान है आपका, मतलब कंप्यूटर तो किसी भी हाल में पकड़ना है दोस्त। ठीक है, ये आपका थोड़ा सा एक तरीका होना चाहिए। अच्छा आपको पता होगा की अगर आप देखोगे आपके सब्जेक्ट नॉलेज में, ठीक है, बहुत बेसिक-बेसिक चीजें हैं। 

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 के सब्जेक्ट नॉलेज में क्या-क्या पूछा जाना है

आइए जरा मैं दिखा भी देता हूं आपके सब्जेक्ट नॉलेज में क्या-क्या पूछा जाना है आपसे, ठीक है। तो सब्जेक्ट नॉलेज को थोड़ा सा अच्छे से कवर करना पड़ेगा हमें, ठीक है। सब्जेक्ट नॉलेज अगर अच्छे से कवर कर लोगे, देखो एरिया कोऑर्डिनेटर में सब्जेक्ट नॉलेज का सिलेबस थोड़ा सा बड़ा है लेकिन कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर में काफी छोटा है। देखो सब्जेक्ट नॉलेज में ये सारी चीज आपको पढ़नी है, ठीक है। 

अच्छा-अच्छी बात ये है की सब कुछ टॉपिक वाइज पढ़ना है, तो इसको कैसे पढ़ें? ठीक है, जैसे मान लीजिए आज आप गए। आपने कहा की सब्जेक्ट नॉलेज के दो टॉपिक मुझे पढ़ने हैं, सिर्फ दो टॉपिक पढ़िए, फिर दो टॉपिक, फिर दो टॉपिक, फिर दो टॉपिक, दो टॉपिक, दो टॉपिक, दो टॉपिक, दो टॉपिक इस तरीके से करके पढ़ना है, ताकि हमारा हर एक टॉपिक कवर हो। 

Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 नेगेटिव मार्किंग सूचना 

और देखो अच्छी बात पता है क्या है की इसने ना इतना एकदम स्पष्ट रूप से सारे हेडिंग दे दिया हमें, की हमें क्या-क्या पढ़ना है। तो मतलब हमें ये भटकने की जरूरत नहीं है, अच्छा ये भी आ सकता है, अच्छा ये भी आ सकता है। देखो हमें सब कुछ पता है और याद रखिएगा की इसी में से हंड्रेड परसेंट आपका पूछेगा, ठीक है। 

तो ये बीस नंबर जो है आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं, तो इस बीस नंबर की तैयारी आपकी जबरदस्त होनी चाहिए। नहीं, नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगा, ठीक है। अभी तक यहां पे कहीं भी नेगेटिव मार्किंग का कोई जिक्र नहीं है, और नहीं है तो मतलब नहीं होगा, ठीक है। क्लियर है ये चीज, तो तैयारी आपकी इस तरीके से होनी चाहिए। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment