---Advertisement---

Neet PG Admit card 2025 | IBPS Clerk Vacancy 2025 | IBPS 10000+ Posts Full Details

Published On: August 3, 2025
Follow Us
Neet PG Admit card 2025
---Advertisement---

Neet PG Admit card 2025: तीन अगस्त 2025 की परीक्षा के लिए आउट हो चुका है। जिन भी कैंडिडेट नीट पीजी के लिए अप्लाई किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट जो कि ऑफिशियल और भी दूसरी वेबसाइट है उसका नाम https://natboard.edu.in/ पर जाकर के अपना एडमिट कार्ड जो है वह डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके लिए जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट गूगल पर डालेंगे, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। उसमें आपको नीट पीजी दो हज़ार पच्चीस के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको डाउनलोड, एडमिट कार्ड या एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपनी पर्सनल डिटेल डालकर के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है। 

Neet PG Admit card 2025 डीटेल्स

एडमिट कार्ड में सभी डीटेल्स को अच्छी तरीके से चेक करना है। जैसे आपका नाम, फोटो, सिग्नेचर, रोल नंबर और परीक्षा सेंटर यानी परीक्षा केंद्र। जैसी जो भी जानकारी है उसे सही से चेक कर लें और देख लें कि उसमें कोई भी गलती ना हो। फॉर सेफ्टी आपको एडमिट कार्ड के दो प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। इसके साथ ही किसी भी गलती या गड़बड़ी के लिए तुरंत एनबीएमएस से संपर्क करें। 

Neet PG Admit card 2025
Neet PG Admit card 2025
विषयजानकारी
परीक्षा का नामNEET PG 2025
एडमिट कार्ड जारी तिथि3 अगस्त 2025 को परीक्षा के लिए अब जारी
परीक्षा तिथिरविवार, 3 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकhttps://natboard.edu.in
ऑफिशियल वेबसाइटnba.ew.edu.in, natboard.edu.in
लॉगिन के लिए जरूरी जानकारीरजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ
एडमिट कार्ड पर जांचें ये बातेंनाम, फोटो, सिग्नेचर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र
जरूरी डॉक्युमेंट्स एडमिट कार्ड की 2-3 कॉपी, वैध फोटो ID (आधार, पैन, पासपोर्ट आदि)
किसके लिए परीक्षाMBBS के बाद MD/MS/PG Diploma में प्रवेश के लिए
अगर एडमिट कार्ड में गलती होतुरंत NBEMS से संपर्क करें

चलिए अब बात करते हैं क्या चीज आपको ध्यान में रखनी है तो एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जिसमें आपका आधार कार्ड हो सकता है, पैन कार्ड हो सकता है, पासपोर्ट हो सकता है जरूर लेकर जाएं। नीट पीजी एडमिट कार्ड की दो तीन जो कॉपी हैं जिसके बारे में पहले ही बोल चुका है जरूर निकाल लें जिसमें किसी वजह से आपकी एक अगर कॉपी खराब हो जाती है। 

Neet PG Admit card और जरुरी Document

एक एडमिट कार्ड की जो कॉपी होकरब हो जाती है या खो जाती है तो आपको कोई भी परेशानी ना हो। किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के नहीं जाना है। आपको एग्जाम सेंटर के अंदर बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। 

आपको बता दूं कि एमबीबीएस के बाद एमडी, एमएस या मेडिकल पीजी डिप्लोमा करने के इच्छुक स्टूडेंट के लिए नीट पीजी परीक्षा जो होती है वो पास करना बहुत जरूरी होता है। जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि इस साल नीट पीजी की जो परीक्षा है वो तीन अगस्त दो हज़ार पच्चीस को होगी। 

Read Also- SSC Protest “SSC छात्रों का दिल्ली में बवाल! जानिए 31 जुलाई के धरने की पूरी कहानी”

पहले ये परीक्षा जून में होनी थी लेकिन तब अनेक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया और ये रद्द होती गई। आज की वीडियो में इतना ही। अगर आपको वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें, अगर आपका कोई भी डाउट है, कोई परेशानी हो रही है नीट एग्जाम से रिलेटेड या नीट एडमिट कार्ड से रिलेटेड तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। थैंक यू वेरी मच। भाई, नीट का एग्जाम तो आपने क्लियर कर लिया। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment