---Advertisement---

CBSE Result 2025 में 62% छात्र फिर से फेल

Published On: August 3, 2025
Follow Us
CBSE Result 2025 12th class
---Advertisement---

CBSE Result 2025: फाइनली क्लास 12th का सीबीएसई रिजल्ट आ चुका है कंपार्टमेंट के लिए और यहां पे आपको सिंपल रिजल्ट के पेज में जाना है और पेज को रिफ्रेश करना है रिजल्ट्स और cbs.nic.in और यहां पे आपको पहले ही लिंक में दिख जाएगा अनाउंस्ड ऑन फर्स्ट अगस्त। 

ये क्लास ट्वेल्थ की बात हो रही है और यहां पे सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 बात करते हैं। ये रिजल्ट लिंक कैसे एक्सेस करेंगे, सीबीएसई वेबसाइट में जाना और वहां पे नॉर्मल आप सीबीएसई जो चेक करते हो सीबीएसई और यहां पे मेन वेबसाइट पे क्लिक करना और यहां पे प्रेस रिलीज भी आएगा यू कैन चेक फ्रॉम देयर या यहां से आप रिजल्ट पे भी जाओगे तो डायरेक्टली रिजल्ट के पेज में पहुंच जाओगे। 

CBSE Result 2025 12th class

क्लिक करके ओपन करते हो। बात करते हैं कितने बच्चे पास हुए एक्चुअल में वो जानना बहुत जरूरी है तो प्रेस रिलीज हम पढ़ेंगे। अभी यहां पे बोला गया है की रेडी फॉर डिक्लेरेशन टुडे आफ्टरनून डेट इस ऑन फ्राइडे। सो टुडे आफ्टरनून आज का ही ये सर्कुलर है। बट आफ्टरनून नहीं इवनिंग हो गया। 

Read Also- Bihar daroga syllabus || 2025 की भर्ती की खुसखबरी जानिए

शाम के अराउंड पाँच, साढ़े पाँच बजे रिजल्ट आ गया। प्रेस रिलीज और रिजल्ट स्टैटिसटिक्स की बात कर रहे हैं तो रिजल्ट स्टैटिसटिक्स देखते हैं। यहां पे डिटेल बताया गया है की मार्कशीट आपको मिलेगा कैसे, वो मैं बाद में बात कर लूंगा। ठीक है, 6 तारीख से रिवैल्यूएशन प्रोसेस जो है वो शुरू हो जाएगा। 

विषयजानकारी
रिज़ल्ट जारी होने की तिथि 1 अगस्त 2025 (शाम 5:30 बजे के बाद)
रिज़ल्ट चेक करने की वेबसाइटresults.cbse.nic.in, cbse.gov.in
पास होने वाले छात्रों का प्रतिशतलगभग 38%
फेल हुए छात्रलगभग 62% (लगभग 90,000+ छात्र)
विदेशी छात्रों का पास प्रतिशतलगभग 52%
रिवैल्यूएशन/रीचेकिंग शुरू6 अगस्त 2025 से
सेफ विकल्प पास होने के लिएNIOS, NWAC, BOSSE, State Boards
क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधाCBSE से 2 सब्जेक्ट NIOS में ट्रांसफर
NIOS एग्जाम की संभावित तारीखअगस्त 2025 में
फॉर्म फीस व प्रोसेसिंग₹1000 – ₹8000 तक (सब्जेक्ट्स पर निर्भर)
वेबसाइट जहाँ से अप्लाई कर सकते हैंedclasses.vrsl.app
बोर्ड चेंज करने के लाभगारंटीड पास का मौका, समय की बचत, सेफ ट्रैक
संपर्क विकल्पवेबसाइट फ़ॉर्म + WhatsApp कम्युनिकेशन
ऑनलाइन पेरेंट्स मीटिंगआज शाम या कल सुबह (डेट जल्द)

वेरिफिकेशन प्रोसेस बट अगेन, 38 परसेंट बच्चे ही बस पास हुए। 62 परसेंट के आसपास बच्चे फेल हो गए हैं। सोचो 1,38,000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया जिसमें से 53,000 बच्चे ओनली पास हो पाए। बाकी सारे फेल हो गए। दोबारा फेल हो गए। सो अगर आप परसेंटेज वाइज कैलकुलेट करोगे तो 38 पास, 100 से 38 निकाल दो तो 62%, तो 62% बच्चे अभी दोबारा फेल हो गए। 

यहां पे फॉरेन में मैंने पहले देख लिया था। मैं सोचा वॉव 52 परसेंट पास हो गया। मतलब आधे बच्चे पास हो गए। लेकिन ये फॉरेन स्कूल्स की बात हो रही है। जहां पे दूसरे कंट्रीज में बच्चे हैं, वहां पे फेल हुए हैं तो रजिस्टर किए थे 938, अपीयर हुए हैं 918 और उसमें से 486 पास हो गए। बट व्हाट अबाउट दिस, 1,43,000 बच्चे रजिस्टर किए, 1,38,000 बच्चे अपीयर हुए और 53 बच्चे पास हो गए और बाकी सब फेल हो गए। 

CBSE Result 2025 with Calculatioon

तो बहुत बड़ा नंबर है अभी भी लगभग लगभग कैलकुलेट कर सकते हो। 80-90,0000 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं सो 80-90,000 स्टूडेंट्स परफॉर्मेंस ऑफ ये भी है विद स्पेशल नीड्स, चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स ये वाला है। तो बस इतना ही अभी अनाउंस हुआ है और जो भी यहां पे डीटेल्स आया है। बट मैं बताना चाहता हूं कि अभी भी आपके पास पास होने के लिए बहुत ऑप्शंस हैं। उसके बारे में डिस्कस करते हैं

CBSE Result 2025 12th class
CBSE Result 2025 12th class

देखो आज सुबह भी मैं बात कर रहा था। अगर आप फेल हो गए, थर्ड चांस भी आपका खत्म हो गया। जिसके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है, ऑप्शन बचा है तो अच्छी बात है। आप नेक्स्ट अटेम्प्ट के लिए तैयारी करो। बट अगर ऑप्शन नहीं बचा है तो जो सीबीएसई का एग्जाम दे सकते हो या बोर्ड चेंज कर लो।

12th पास या फेल होने पर क्या करे

बोर्ड चेंज करोगे तो एनआईयूस बोर्ड, एनडब्ल्यूसी बोर्ड, बोस्ट बोर्ड, स्टेट बोर्ड ये सभी ऑप्शंस है या फिर सब्जेक्ट छोड़ दो। मैं यहां से डिस्कस करता हूं की सब्जेक्ट छोड़ दो मतलब अगर मैथ्स में आप फेल हो गए हो, आगे बीटेक करना चाहते हो, बीटेक नहीं कर सकते हो सो गो फॉर एनी अदर डिग्री जहां पे मैथ्स का यूज ना हो, लॉ में चले जाओ या नॉर्मल ग्रैजुएशन में चले जाओ। 

बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीए कर लो तो वो सारे फील्ड में आप जा सकते हो। बोर्ड चेंज करोगे तो गारंटीड पास ऑप्शन भी है हमारे पास ये वेबसाइट में आप जाओगे हमारा वेबसाइट का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा ईडी क्लासेस डॉट वर्सेल्स डॉट ऐप। एनआईयूस, एनआईयूस एक सेफ ऑप्शन है क्योंकि वहां पे थोड़ा सा टफ हो सकता है एग्जाम बट प्रिपरेशन करोगे, मौका तो मिल रहा है आपको क्रेडिट ट्रांसफर करके सीबीएसई से दो सब्जेक्ट ट्रांसफर कर लोगे, तीन सब्जेक्ट का आप एग्जाम दे दोगे। 

अगस्त के महीने में एग्जाम हो जाएगा। मैं फॉर्म फिल अप कर दूंगा आपका। बस क्लिक हेयर करना है वेबसाइट में जाके सो यू विल रीच हियर ईमेल, अपना फुल नेम, मोबाइल नंबर एंटर कर देना उसके बाद व्हाट्सएप नंबर। ₹1,000 उसका फॉर्म फील धारचीना है एंड ये स्कैनर है मतलब क्यूआर कोड है पे करके, यूपीआईडी है यहां पे ट्रांजैक्शन आईडी लिख लेना। बाकी सारे डीटेल्स रेडी रखना।

मैं व्हाट्सएप में कांटेक्ट करूंगा। तभी मुझे शेयर करना सारे डिटेल्स। विदीन 24 आर्स आई विल कांटेक्ट यू सो ये सेफ ऑप्शन है गारंटीड पास का ऑप्शन हमारे वेबसाइट में लर्न मोर पर क्लिक करना। पूरे डिटेल में समझ जाओगे और मेरे से बात करना चाहते हो पैरेंट्स मीटिंग मैं ऑर्गनाइज करने वाला हूं आज शाम को या कल सुबह जहां पे पैरेंट्स लोगों से बात करूंगा। 

थोड़ा कॉस्टली ऑप्शन है ये बट कैसे अप्लाई करना है, क्या करना है, कितना फीस है सब कुछ वेबसाइट में अपडेटेड है। करेक्ट सो जो भी बात करना चाहता है वो बात कर सकता है और पैरेंट्स मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं। बट आई एम रियली सेड यार अभी भी 62 परसेंट ऑफ द स्टूडेंट्स दोबारा उनका कंपार्टमेंट आ गया और एनआईयूस की मैं बात कर रहा था। बट कुछ स्टूडेंट्स बहुत सारे मतलब ऐसे व्हाट्सएप पर मैसेजेस आ रहे हैं, आप देख सकते हो। 

आई एम वेरी हैप्पी टुडे, फेर इतना सपोर्ट के लिए थैंक यू और कुछ लोग फेल भी हो गए हैं, बता रहे हैं थैंक यू सो मच सर आपके सपोर्ट गाइडेंस के लिए आई एम वेरी श्योर ऑफ गेटिंग। अअअ इ वाज वेरी श्योर ऑफ गेटिंग एटलीस्ट 26 सर, ये वाला हो गया और यहां पे पास वाले, टुडे इज माय लाइफ फस्ट डे व्हेन आई एम सो हैप्पी। मार्कशीट कैसे देखूं, अलसो विथ थैंक यू सो मच फॉर योर सपोर्ट, थैंक्स ए लॉट। 

पास बिकॉज ऑफ योर सपोर्ट। पेरेंट्स भी कॉल कर रहे हैं, बात कर रहे हैं। तो बहुत सारे स्टूडेंट्स हैप्पी भी हैं। बट एट द सेम टाइम बहुत सारे स्टूडेंट्स खुश नहीं हैं क्योंकि उनका दोबारा कंपार्टमेंट आ गया। तो एनआईयूस के लिए मैं बता रहा हूं यहां पे तीन सब्जेक्ट एनआईयूस एग्जाम दे दो। 

एक इंग्लिश लैंग्वेज सब्जेक्ट रहेगा। एक जो सब्जेक्ट में आप फेल हुए हो वो रहेगा। तीसरा कोई भी इजी सब्जेक्ट, फिजिकल एजुकेशन, पेंटिंग ऐसे सब्जेक्ट और दो सब्जेक्ट क्रेडिट ट्रांसफर हो जाएगा सीबीएसई से। तो क्रेडिट ट्रांसफर कर लोगे तो इजी रहेगा आपके लिए क्रेडिट ट्रांसफर कर लेना और एग्जाम देना, कितना कॉस्ट आएगा? इसका कॉस्ट विल बी अराउंड सात से आठ हज़ार रुपए पर सब्जेक्ट वही हजार से डेढ़ हज़ार रुपए के आसपास क्योंकि क्रेडिट ट्रांसफर जो होता है ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट उसके चार्जेस रहते हैं। 

सो वो सभी मिलाकर आपको सात से आठ हज़ार के बीच में आपका कंप्लीट फॉर्म फिल अप प्रोसेस हो जाएगा। ठीक है, सो डेट इस डी थिंग। तो जिन लोगों को करवाना है आप मुझे फॉर्म में फिल अप करके बता दीजिए। विदीन 24 आर्ट्स मैं वेरीफाई करके आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करूंगा। 

ओके एंड बस उम्मीद करता हूं कि ये जो 38 स्टूडेंट पास हुए हैं अभी कॉलेज एडमिशन ले पाएंगे। बट बाकी जो 62 परसेंट फेल हो गए दोबारा किसी ना किसी दूसरे तरीके से करके इस साल पास हो जाए और इसी साल कॉलेज एडमिशन ले ले। क्योंकि बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट करना इस कंपार्टमेंट के चक्कर में नॉट अ गुड डिसीजन ठीक है तो कोशिश करेंगे की ज्यादा से ज्यादा बच्चे पास हो जाए। मिलते हैं फिर हम नेक्स्ट वीडियो में, नेक्स्ट लाइव स्ट्रीम में, पेरेंट्स मीटिंग में, जहां पर हम और डिटेल में बात करेंगे इन सब चीजों के बारे में। थैंक यू सो मैच एंड ऑल द बेस्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment