---Advertisement---

IB Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment 2025

Published On: August 24, 2025
Follow Us
IB Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment 2025
---Advertisement---

IB Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment 2025: फाइनली आज हमें गुड न्यूज मिल चुकी है। ये गुड न्यूज आपको काफी दिनों पहले ही मैंने बताई थी और मैंने आपको बताया भी था की एक ऐसा नोटिफिकेशन है जो आप सभी के लिए आने वाला है, हमारे सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए, हमारे सभी बीटेक के होल्डर्स के लिए, इंजीनियर की पोस्ट एक आने वाली है। 

ये एक पोस्ट होती है जिसको बोलते हैं जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर। इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी की आईबी एक खुफिया एजेंसी है भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंदर में, और इंही के अंदर में एक और पोस्ट होती है जो इंजीनियर्स के लिए भी होती है जिसका नाम होता है जेआईओ टेक टू जिसका नाम है जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर। 

IB JIO Recruitment 2025 Notification की पूरी जानकरी 

चलिए आज इस पूरी आर्टिकल में जानेगे। इस पूरी आर्टिकल के अंदर मैं आपको इसके बारे में सारी इनफार्मेशन दूंगा। मैं खुद आपके लिए सारी इनफार्मेशन इसलिए दे सकता हूं क्योंकि मैं खुद इस एग्जाम में लास्ट टाइम दो हज़ार तेईस के रिक्रूटमेंट में मैं खुद भी सिलेक्टेड हूं। 

चलिए जरा इस एग्जाम के बारे में थोड़ा सा समझते हैं। पिछली बार अगर हम बात करते हैं तो ये एग्जाम आया था साल 2023 के अंदर जिसके फॉर्म फिलअप हुए थे। वहां पर मैंने भी फॉर्म फिल अप किया था बिकॉज उसके पहले मैंने ये रिक्रूटमेंट कभी देखा नहीं था तो मैंने सोचा की यार चलो हमारे टेक्निकल के स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारे एग्जाम्स होते हैं। 

Junior Intelligence Officer Vacancy में किस तरीके का पेपर होता है 

ज़रा देखते हैं आईबी किस तरीके का पेपर लेता है, और आप यकीन मानिए मैं इस पूरे एग्जाम की पुरी प्रोसेस के थ्रू गो थ्रू किया हूं। मतलब पुरी प्रोसेस जो थी उसके थ्रू गो थ्रू किया था। मैंने सिर्फ टेक्निकल का पेपर ही नहीं मैंने इसकी पुरी प्रोसेस को एन्जॉय किया था। तो नवंबर के आसपास की बात थी शायद या 2023 की बात थी जब इसका फॉर्म फिल अप हुआ था और मैंने इसका एग्जाम दिया जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर का। 

Alsho Read- SSC Protest “SSC छात्रों का दिल्ली में बवाल! जानिए 31 जुलाई के धरने की पूरी कहानी”

और उसके बाद ये नोटिफिकेशन फिर आज आपके सामने आया हुआ है और इस बार इसके अंदर जो नंबर ऑफ वैकेंसी है वो थ्री नाइंटिफोर करीब-करीब चारसौ के आसपास की वैकेंसी है। अगर मैं पिछले बार के बारे में बात करता हूं तो पिछले बार इसके अंदर करीब-करीब सातसौ वैकेंसी थी। सेवन हंड्रेड समथिंग और इस बार जो है वो करीब-करीब चारसौ के आसपास वैकेंसी है। 

ये वो जॉब होती है जो अच्छी खासी सैलरी आपको प्रोवाइड करती है और मैं आपको बताना चाहूंगा की लास्ट टाइम पर कैसी इसकी प्रोसेस थी। सेम वैसी ही प्रोसेस इस बार भी इन्होंने कुछ भी चेंज नहीं किया। सबसे पहले तो इस एग्जाम के बारे में बात करते हैं, कौन बच्चा यहां एलिजिबल होता है। तो लास्ट टाइम हमें थोड़े से कन्फ्यूजन भी थे। 

Junior Intelligence Officer Vacancy 2025 में कोई कन्फ्यूजन के बारे में 

लेकिन इस बार हमें कोई कन्फ्यूजन नहीं क्योंकि मैंने खुद इसका एग्जाम का डीवी करवाया हुआ है और जब मैंने डीवी करवाया था तो वहां पर काफी सारे स्टूडेंट्स भी मौजूद थे जिन्होंने मेरे ही साथ डीवी करवाया था। कहां इसका डीवी होता है सब कुछ मैं आपको डिटेल में बताऊंगा। क्या पोस्ट की प्रोफाइल है, आपको क्या काम करना होता है, कहां आपकी पोस्टिंग आती है, हर एक इनफार्मेशन मैं आपको इसकी दूंगा। 

तो सबसे पहले मैं बता देता हूं जेआईओ का जो पेपर होता है इसके अंदर इन्हें सूक्ष्म रूप से इंजीनियर्स की जरूरत होती है। डिप्लोमा किया हो आपने या बीटेक किया हो या आपने बीएससी किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आपने यहां पर डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री की होनी चाहिए। वो कैसे बताता हूं और कौन सी फील्ड में की होनी चाहिए वो भी बताता हूं। 

या तो आपने इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया हो या बीटेक किया हो या आपने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो या बीटेक किया हो या आपने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हो या डिप्लोमा किया हो या आपने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया हो या इंजीनियरिंग किया हो या आपने कंप्यूटर साइंस में किया हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप दोनों ही कंडीशन में एलिजिबल होते हो। 

IB Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment 2025 I IB JIO Eligibility

अगर आप बैचलर डिग्री कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी लेकर बैठे हो जिसको बीसीए बोलते हैं तो भी आप यहां एलिजिबल होते हो। इसके अलावा यहां और कोई ब्रांच एलिजिबल नहीं होती। ना मैकेनिकल, ना सिविल, ना कुछ और यहां पर कुछ भी एलिजिबल नहीं होता। सिर्फ ये ही स्टूडेंट्स एलिजिबल होते हैं। या तो डिप्लोमा किया हो या तो बीटेक एज क्राइटेरिया लास्ट टाइम भी हमारा अट्ठारह से सत्ताईस था। 

इस बार भी एज क्राइटेरिया अट्ठारह से सत्ताईस रखा गया है। अपर एज लिमिट लास्ट टाइम पाँच साल थी। एससी एसटी की अभी भी उत्ती है और ओबीसी के लिए तिस साल-तिस, थर्टी ईयर्स तक के स्टूडेंट्स भर सकते हैं। क्या एग्जाम की प्रोसीजर होती है एक मिनट में ज़रा देखेंगे और फिर मैं आपको इसकी आगे की जर्नी बताता हूं। इसके अंदर होता क्या क्या है? सबसे पहले इसकी एग्जाम की प्रोसीजर पर समझते हैं। 

तो जैसा की मुझे याद है सबसे पहले इसका एग्जाम होता है, दो घंटे का सौ मार्क्स का पेपर होता है, सीबीटी होता है, ऑनलाइन पेपर होता है। लास्ट टाइम भी हुआ था, इस बार भी है और मुझे ये भी याद है की लास्ट टाइम सेवंटीफाइव मार्क्स का टेक्निकल होता है। सेवंटीफाइव क्वेश्चन और ट्वेंटीफाइव नॉन टेक होते हैं। तो यहां पर भी यही है सेवंटीफाइव का टेक्निकल और ट्वेंटीफाइव का नॉन टेक। बिल्कुल हूबहू सेम सिलेबस है कोई डिफरेंस नहीं है। 

नेगेटिव मार्किंग वन फोर्थ थी लास्ट टाइम भी, अभी भी नेगेटिव मार्किंग कितनी है? वन फोर्थ अवेलेबल है। इसके बाद क्या होता है? इसके बाद सबसे इंपॉर्टेंट चीज भैया… सबसे इंपॉर्टेंट होता है इसका स्किल टेस्ट। मुझे याद है आज भी वो जब स्किल टेस्ट हुआ था तो यहां पर होता क्या है, जब आपका सिलेक्शन होता है, सीबीटी वन मतलब आप-जब आप-जब आप टेक्निकल क्लियर कर लेते हो तो आपके-आपको बुलाया जाता है स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए। 

IB Junior Intelligence का एग्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस

ये स्किल टेस्ट और इंटरव्यू दिल्ली में होता है और दिल्ली में जब स्किल टेस्ट होता है तो स्किल टेस्ट के पहले ये लोग डीवी करवाते हैं मतलब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाया जाता है। उसके बाद आपको स्किल टेस्ट के लिए भेज दिया जाता है। जब इस-पूरा एक दिन भर की प्रोसीजर होती है, आप सुबह वहां पहुंचते हो और आपको रात को सात-आठ बजे तक जाकर आप आराम से फ्री होते हो। 

तो जो स्किल टेस्ट होता है उसमें क्या होता है, एक बड़ा सा रूम होती है, एक बड़ा सा-बहुत बड़ा एक रूम होता है। उस रूम में आपको एक टेबल पर बैठा दिया जाता है। जिस टेबल पर जब आप बैठते हो तो वहां पर तीन तरीके की चीजें होती हैं। एक चीज होती है जहां पर आपको ये बोला जाता है कि आपको रजिस्टर या इंडक्टर या कपैसिटर की वैल्यू को मेजर करके बताइए। वो भी किसकी मदद से? एक पर्टिकुलर मल्टीमीटर की मदद से। 

दूसरा आपका एक और टेस्ट वही होता है। टोटल छह आपको टेस्ट वहां परफॉर्म करने होते हैं। वो पूरे छह टेस्ट मैं आपको डिटेल में बताऊंगा। सर ऐसा नहीं है, ऐसा तो नहीं है की जब आपने दिया था मतलब दो साल पहले जब अलग टेस्ट होते थे और अब अलग टेस्ट होंगे ऐसा कुछ नहीं है। मैं आपको बता देता हूं पिछले पंद्रह साल से ये एक ही जैसे टेस्ट करवाते आ रहे हैं स्किल टेस्ट। और इनके पास वही लैब है, उसी लैब में ये टेस्ट होते हैं। 

कोई नई लैब नहीं है, उसी लैब में टेस्ट होता है, उसी टेबल पर आप भी बैठोगे, वही स्विच बोर्ड आपको भी मिलेगा जो मुझे मिला था। वही कनेक्शन आपको भी करने पड़ेंगे जो मैंने किए थे। वही इंटरनेट की केबल आपको भी मिलऔर उसके अंदर आपकी बेसिक डिटेल्स पूछी जाती है। आप करते क्या हो, कहां से बिलॉन्ग करते हो, क्या किया है, क्या नहीं किया है यह सारी इनफॉरमेशन आपके यहां पर इंटरव्यू के अंदर पूछी जाती है। मैटर करता है इंटरव्यू। 

IB Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment 2025 की विशेष जानकारी

वहां के ऑफिसर्स चाहते हैं कि आप वाकई में आईबी के साथ काम करना चाहते हो या नहीं। क्यों ऐसा है सर? क्योंकि देखिए आईबी जो है वो एक खुफिया एजेंसी है जो कि एक तरीके से फील्ड वर्क पर भी काम करती है। बहुत बार ऐसी तरीके से होती है लेकिन वो अलग बात है इसकी। तो आपकी ट्रेनिंग वगैरह सारी चीजें होई जाती है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंदर ही आईबी की ट्रेनिंग भी होती है जेआईओ की यानी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की, जहां पर आपको भेजा जाता है और मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा इसके बाद। 

जब आपका सिलेक्शन होता है इसके बाद ये सारी प्रोसेस जब आपकी हो जाती है तब आपकी मेरिट बनती है। आपकी मेरिट देख सकते हो आप। 100 मार्क्स का टेक्निकल होता है और 30 और 20, 50 मार्क्स का आपका स्किल टेस्ट और इंटरव्यू ये यहां पर मैटर करता है। यह मैं पूरा सिखाऊंगा आपको कैसे होता है। जॉब बहुत अच्छी है। जॉब में कोई दिक्कत नहीं है। वन ऑफ द फाइनेस्ट जॉब है। 

कुछ टाइम बाद, तीन से चार साल बाद आप जेआईयू टेक, जो कि अभी एक ग्रेड टू है, सीधे प्रमोट होके जेआईयू टेक वन पे पहुंच जाते हो। फिर आप आगे चले के विजिलैंस ऑफिसर वगैरह सारी जगह पे बहुत अच्छे प्रमोशन होते हैं। अलाउंसेस बहुत अच्छे हैं। मैं आपको दिखा भी देता हूं यहां पे क्या, क्या अलाउंसेस मिलते हैं। आपको जो सैलरी स्ट्रक्चर है ना उसमें आपको एक्स्ट्रा अलाउंसेस भी मिलता है और वो एक्स्ट्रा अलाउंसेस इसलिए मिलता है, ये देखिए, ट्वेंटी परसेंट ऑफ बेसिक पे ऑफ अदर अलाउ-अलाउंस तो। 

क्योंकि आप होम अफेयर्स में काम करते हो तो एक्स्ट्रा बेसिक पे का बीस परसेंट भी मिलता है। तो एक अच्छी खासी सैलरी बनती है। सैलरी बुरी नहीं बनती। लेवल फोर की जॉब है, ठीक है, तो मैं ये नहीं बोलूंगा की बहुत बेकार सैलरी है, सैलरी अच्छी खासी बनती है। नाउ, इसके बाद आती है बात एग्जामिनेशन की फीस। लास्ट टाइम इन्होंने पाँच सौ पचास रुपये लिए थे। 

इस बार भी ये लोग पाँच सौ पचास रुपये ले रहे हैं। ठीक है, और मेल कैंडिडेट्स, यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स जो हैं उनको एडिशनली सौ रुपये लगे जाते हैं। क्लियर। ये यहां पे साढ़े छह सौ रुपये का फॉर्म है। कब से फॉर्म फिल अप होगा ये भी मैं बता देता हूं। अच्छा पेपर कहां होगा आपका ये भी मैं बता देता हूं। ऐसा इन्होंने कुछ लिखा नहीं है। लेकिन मैं आपको बताता हूं कि पेपर आपका आपके नियरेस्ट सेंटर पे ही होगा। आपको उसमें दिक्कत नहीं है। 

IB JIO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय
पोस्ट का नामजूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) ग्रेड II – टेक्निकल
कुल वैकेंसीलगभग 394 पद
योग्यताडिप्लोमा/बी.टेक/बीसीए (Electronics, Electrical, IT, Computer Science, EEE)
आयु सीमा18 से 27 वर्ष (OBC के लिए 30 वर्ष, SC/ST के लिए 32 वर्ष)
सैलरी लेवलपे लेवल 4 + 20% स्पेशल अलाउंसेस
एग्जाम मोडCBT (Online) + स्किल टेस्ट + इंटरव्यू
एग्जाम पैटर्न100 मार्क्स (75 टेक्निकल + 25 नॉन टेक) – 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग1/4 (0.25)
एप्लिकेशन फीस₹550 (UR/EWS/OBC Male: ₹650)
आधिकारिक वेबसाइटMHA – Ministry of Home Affairs

लास्ट टाइम भी पेपर नियरेस्ट सेंटर पे ही हुआ था और एमएचए की वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट पे इसका नोटिफिकेशन आएगा। कट ऑफ मार्क्स जो हैं आपके अच्छा ये बात ध्यान में रखना है टेक्निकल में मिनिमम पैंतीस नंबर लानी है, लाने होते हैं इसके अंदर ये ध्यान रखिएगा है ना? लास्ट टाइम भी मुझे याद है पैंतीस नंबर लाए हुए थे। 

लेकिन एक चीज का बच्चों को लास्ट टाइम कन्फ्यूजन हो गया था। जैसे की मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के बच्चों के साथ डील करता हूं तो लास्ट टाइम बच्चों को कन्फ्यूजन हो गया था कि सर प्योर इलेक्ट्रिकल ब्रांच एलिजिबल है कि नहीं है। तो मैं आपको पहले बता देता हूं जितनी इनफार्मेशन ये आपको देंगे ना उससे ज्यादा इनफार्मेशन मैं आपको प्रोवाइड कर दूंगा। क्यों कर दूंगा? क्योंकि मैं ये सारी प्रोसेस के थ्रू आया हूं। 

लास्ट टाइम जब ये नोटिफिकेशन आया था तब हमें ये नहीं पता था कि बहुत सारी चीजों हैं जो थी वो क्या थी, कहां होगा इंटरव्यू क्या है, क्या नहीं था हमें नहीं पता था। बच्चा मुझसे पूछता था की सर स्किल टेस्ट कैसा होता है तो मैं बच्चों को बोलता था मैं खुद ही नहीं पता मैं क्या बताऊंगा स्किल टेस्ट। लेकिन जब मैं देके आ चुका हूं, जब मैं इंटरव्यू देके आ चुका हूं, कहां स्किल टेस्ट होता है क्या, तो अब मुझे सब कुछ पता है कि कहां होता है। 

IB Junior Intelligence रिजल्ट के बाद बका प्रोसेस 

और फाइनली बेटा इसके बाद रिजल्ट आता है आपका जिस रिजल्ट के अंदर आपको बताया जाता है कि आप जेआईयू सिलेक्टेड हैं या नहीं तो मैं खुद जेआईयू सिलेक्टेड था और उसके बाद फिर शिवपुरी में बुलाया जाता है। मध्य प्रदेश के अंदर वहां ट्रेनिंग वगैरह होती है बट वहां पर मैंने ज्वाइन नहीं किया था ये भी मैं आपको बता देता हूं क्योंकि उस टाइम पे भी मैं आपको पढ़ा रहा था। 

तो मेरा कहने का मतलब ये है कि ये सारी प्रोसेस जो है इस तरीके से एग्जीक्यूट की जाती है। इंपॉर्टेंट ये है कि आप तैयारी करना चाहते हो या नहीं। मैं तो आपका हाथ पकड़ के आपको वहां तक ले जाऊंगा और जितने भी बच्चे उस टाइम ज्वाइन किए थे जो मुझे जानते हैं या मैं जिनको जानता हूं, राइट नाउ वो वहां पे वर्किंग कर रहे हैं एंड देयर वेरी हैप्पी। उनको किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं। देयर वेरी हैप्पी। वो खुद हैप्पी हैं। उनको कोई दिक्कत नहीं। सेवंटीफाइव मार्क्स का जो टेक्निकल होता है उसमें क्या आता है, क्या नहीं आता ये भी मैं आपको बताऊंगा। 

अगर पूरे यूट्यूब में किसी ने भी ये सुन लिया की उसमें पेपर इलेक्ट्रिकल प्लस इलेक्ट्रॉनिक्स प्लस, कंप्यूटर साइंस का सब मिलाकर आता है तो मैं आपको बता दूंगा ये सब बकवास बातें हैं। एग्जैक्ट क्या पेपर आता है ये मैं आपको बता दूंगा क्योंकि जिसने पेपर दिया है उसको ये बात पता है। 

अब धीरे धीरे आपको मेरी सारी आर्टिकल आ जाएंगी अलग अलग तरीके से जो आपको देखने को मिलती रहेंगी कि किसमें मैं आपको बताऊंगा की कसमें क्या है क्या नहीं है कैसे आपको तैयारी करना है। अच्छा इन सब चीजों के बाद तैयारी आप कैसे करोगे? एक तो आप मेरे साथ website पर कनेक्टेड रहोगे, एक आप मेरे साथ टेलीग्राम पर कनेक्ट रहोगे। दूसरी बात आप टेस्ट बुक पर किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोई अलग अलग बैचेस नहीं होते ना ही हम कोई अलग अलग बैचेस आपको बताते हैं। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment