IBPS Clerk Notification 2025: आप में से बहुत सारे युवाओं को शायद ना पता हो। IBPS में 10 हज़ार से ज्यादा क्लर्क की भर्तियां आई हैं। IBPS क्लर्क 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यह भी तो एक ऐसी संस्था है जो बैंकिंग के सारे एग्जाम कराती है।
हर साल इसमें SSC की तरह जो है वैकेंसी निकलती है और हर साल बड़ा नीट एंड क्लीन पेपर होता है। लेकिन बाकी संस्थाओं और बैंकिंग में थोड़ा सा फर्क है। मेरे भाई मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूं। बैंकिंग के जो एग्जाम का लेवल है वह बहुत टफ होता है बाकी एग्जाम्स के मुकाबले।
जैसे बहुत सारी गवर्नमेंट जॉब ऐसी हैं जो ओवरपेड हैं। जिनमें जितनी तनख्वाह सरकार उनको दे रही है, उतना काम नहीं कर नहीं करवाया जाता है उस जॉब में यानी कि ओवरपेड है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा है जो अंडरपेड है। बैंकिंग स्टाफ को बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है और मेहनत के मुकाबले जो उनकी सैलरी है, वह बहुत लिमिटेड और ठीक ठाक है।
IBPS Short importent details
विषय | विवरण |
---|---|
पोस्ट नाम | क्लर्क (Clerk) |
संस्था | इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) |
फॉर्म भरने की तारीख | 1 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक |
प्री एग्जाम डेट | अक्टूबर 2025 |
मेंस एग्जाम डेट | नवंबर 2025 |
टोटल वैकेंसी | 10,277 (बढ़कर 12,000+ हो सकती हैं) |
स्टेट वाइज वैकेंसी | यूपी: 1315, एमपी: 601, कर्नाटक: 1117, गुजरात: 753, दिल्ली: 416 आदि |
योग्यता | किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन + कंप्यूटर नॉलेज अनिवार्य |
आयु सीमा | 20 से 28 वर्ष (OBC: 31 साल, SC/ST: 33 साल) |
फॉर्म फीस | Gen/OBC: ₹850, SC/ST/PWD: ₹175 |
सैलरी | बेसिक ₹24,050 + अलाउंस = ₹48,000 से ₹52,000 तक (लगभग) |
प्री एग्जाम पैटर्न | इंग्लिश (30), मैथ्स (35), रीजनिंग (35) – कुल 100 प्रश्न, 1 घंटा |
मेंस पैटर्न | इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, फाइनेंशियल अवेयरनेस – कुल 155 प्रश्न, 200 अंक |
इंटरव्यू | नहीं होगा (क्लर्क भर्ती में इंटरव्यू नहीं है) |
भाषा टेस्ट | राज्य की लोकल लैंग्वेज पढ़ना, बोलना, समझना आवश्यक |
जॉइनिंग डेट | मार्च 2026 तक (टेंटेटिव) |
पार्टिसिपेटिंग बैंक | PNB, BOB, UBI, Canara, Indian Bank, BOI, etc. |
बॉन्बाध्यता | 2 साल तक नौकरी छोड़ना नहीं , वरना फाइन देना होगा |
बैंकिंग में बहुत ज्यादा मेहनत है। बहुत सारे गवर्नमेंट सेक्टर की जॉब ऐसी है जिसमें कोई जवाबदेही कोई जिम्मेदारी नहीं है आपने। आप ऑफिस आए आठ घंटे थोड़ा बहुत आराम किए, थोड़ा बहुत काम किया, बस चले गए। लेकिन बैंकिंग में आपके पास कतई भी समय नहीं है।
IBPS Clerk Notification 2025, जानिए सैलरी, सिलेबस, एग्जाम डेट, कटऑफ

आपके पास लगातार कस्टमर आते रहेंगे। आपको उनसे इंटरैक्ट करना है, उनका काम करना है। देश के फाइनेंस सिस्टम को आगे बढ़ाना है। तो इसलिए बहुत सारे युवा इस एग्जाम की तैयारी नहीं करते हैं क्योंकि इसमें एग्जाम की तैयारी करने के लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और जॉब लगने के बाद भी बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और काफी सारे युवा कम मेहनत में ज्यादा आराम चाहते हैं।
इसलिए हर साल वैकेंसी आने के बावजूद भी सबसे नीट एंड क्लियर, नीट एंड क्लीन एग्जाम सिस्टम होने के बावजूद भी बैंकिंग में उस लेवल का कंपटीशन नहीं है जो एसएससी और रेलवे में है। वहां भीड़ बहुत है। लेकिन मैं अब युवाओं से कहूंगा कि आप बैंकिंग सेक्टर की तरफ आगे आइए। आप बैंकिंग में हर साल वैकेंसी आते हैं। किसी तरह का कोई घपला घोटालेबाजी यहां पर नहीं है।
टीसीएस सी एग्जाम करवा रहा है जब से ऑनलाइन बैंकिंग के एग्जाम होने शुरू हुए हैं। ठीक है जी और पूरा ट्रस्ट है बच्चों को भी, टीचर्स को भी और एग्जाम का लेवल भी बहुत बढ़िया होता है। यहां पर प्री भी होगा, मेंस भी होगा। फिर आपका लैंग्वेज टेस्ट भी होगा, इंटरव्यू भी होगा।
तो इस वजह से क्या है कि इतने सारे फेस होने की वजह से चीटिंग के जो चांसेस हैं वो ना के बराबर लगभग शून्य हो जाते हैं। तो इस Article में मैं आपको सारी डिटेल दूंगा। आईबीपीएस क्लर्क दो हज़ार 25 की वैकेंसी के रिगार्डिंग। ठीक है, हर एक छोटी छोटी बात मैं आपको बताऊंगा। सैलरी, वैकेंसी, कैसे फॉर्म भरना है, कहां से भरना है,
क्या एग्जाम प्रोसेसर है, क्या सिलेबस है पूरा देखना और अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो आप इस फॉर्म को भर के अपनी तैयारी शुरू भी कर सकते हैं। देखिए बैंकिंग के जितने भी एग्जाम है। फॉर्म निकलने से लेकर जॉइनिंग तक मात्र 7 से 8 महीने के अंदर ही सारी प्रक्रिया खत्म हो जाती है।
भारत में सबसे जल्दी एग्जाम प्रक्रिया को नीट एंड क्लीन तरीके से खत्म करने का करवाने वाली जो संस्था है वह आईबीपीएस है और इसके लिए इनको सलूट बनता है मेरे भाई हमारी तरफ से और बाकी गवर्नमेंट एजेंसी को इससे सीखना चाहिए। आईबीपीएस से कि कैसे पेपर सेट किया जाता है, कैसा लेवल दिया जाता है और कैसे बढ़िया लोग रिक्रूट किए जाते हैं।
आप देखोगे बहुत सारे गवर्नमेंट ऑफिसेस में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपको लगेगा कि यार यह तो लायक नहीं है। इस जॉब के कैसे लग गया। वहां अंडर इवैल्यूएट लोग भी पहुंच जा रहे हैं। लेकिन बैंकिंग में चाहे व्यवहार कैसा भी हो इंसान का। लेकिन बिल्कुल क्वालिफाइड पर्सन ही बैंक में सेलेक्ट होकर पहुंच सकते हो क्योंकि एग्जाम का एंट्री डोर ने ऐसा बना के रखा है। चलिए अब इसके बारे में बात करते हैं। इसके फॉर्म निकल चुके हैं प्यारे भाई। एक अगस्त से 21 अगस्त तक आप इसके फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आपको फ्री पेमेंट करने है। प्री की बताएं तो प्री का एग्जाम होगा अक्टूबर दो हज़ार 25 में।
अक्टूबर में प्री का पेपर हो जाएगा। अगले महीने नवंबर में मेंस का एग्जाम हो जाएगा। सॉरी मेंस का एडमिट कार्ड आएगा एडमिट यानी कि नवंबर में ही आपका मेंस का एग्जाम हो जाएगा और उसके बाद आपका मार्च दो हज़ार 26 तक या उससे पहले ही यह तो लास्ट बताते हैं बाकी उसमें क्या बताते हैं टेन्टेटिव क्या आगे खिसक जाता है बैंकिंग वाले लास्ट बता दें कि इससे पहले पहले कर लेंगे इससे जो है आगे नहीं खिसकाएंगे।
IBPS Clerk 2025 Joining संभावित समय
मार्च दो हज़ार 26 तक आपकी फाइनल जॉइनिंग हो जाएगी। क्योंकि क्लर्क का पेपर है तो इसमें इंटरव्यू नहीं है। बट आपका लैंग्वेज टेस्ट होगा वह बताऊंगा। तो प्री आपका अक्टूबर में है। मेंस में नवंबर में आपका मेंस है बच्चों ठीक है। टोटल वैकेंसी 10 हज़ार 277 और यह बहुत अच्छी खासी वैकेंसी है।
थोड़ी मोटी वैकेंसी मत समझिए। 10 हज़ार के आसपास वैकेंसी है जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में 1315 वैकेंसी है। फॉर्म भरते समय आपको मेरे भाई यह बताना पड़ेगा कि आप इस स्टेट से अप्लाई कर रहे हैं और जिस स्टेट की आप लैंग्वेज जानते हैं, लिखना भी और बोलना भी आप उसी स्टेट से अप्लाई कर कर सकते हैं।
मैं उत्तर प्रदेश का हूं। मुझे तेलुगू नहीं आती तो मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से अप्लाई नहीं कर सकता। ठीक है जी, जैसे मान लीजिए मेरे भाई कोई आसाम का बच्चा है, उसे नहीं आती हिंदी। तो यह सोचें कि यूपी में वैकेंसी ज्यादा है। मैं यूपी से अप्लाई कर दूं तो मेरे भाई उसको हिंदी आनी चाहिए। तभी आप उत्तर प्रदेश से अप्लाई कर सकते हैं।
लिखना भी और बोलना भी क्योंकि आप जिस स्टेट से अप्लाई करोगे एग्जाम क्लियर करने के बाद आपकी जॉइनिंग उसी स्टेट की टेरिटरी में कहीं भी हो सकती है, उससे बाहर नहीं जाएगी। तो सबसे ज्यादा वैकेंसी जो है वह उत्तर प्रदेश में है।
1315, मध्य प्रदेश में 601 है, कर्नाटक में 1117 है, महाराष्ट्र में 117 है, गुजरात में 753 है, दिल्ली में 416। आप स्क्रीनशॉट ले लीजिए। ठीक है, यहां पर सारी वैकेंसी स्टेट वाइज हमने आपको बता दिए। वैकेंसी बढ़ भी सकती है क्योंकि बहुत सारे बैंक ऐसे हैं। अभी कुछ बैंक ऐसे हैं जिन्होंने वैकेंसी सबमिट नहीं की है।
एक्चुअली जितने भी प्राइवेट बैंक्स हैं जैसे सेमी गवर्नमेंट भी हैं,सेम ही प्राइवेट है जैसे कि पीएनबी हो गया है ना? या कुछ फुल प्राइवेट ऐसे आईसीआईसीइई यह जो है सब मिलके इसी एग्जाम के थ्रू अपने क्लर्क भर्ती कर लेते हैं। एग्जाम आईबीपीएस कंडक्ट करा लेता है और सारे ही बैंक जो है क्लर्क यहां से रिक्रूट कर लेते हैं।
कोई भी छोटी-मोटी मोटी जॉब निकलती है मेरे भाई कितनी भी वैकेंसी आती है सारी डिटेल्स आपको इस टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सबसे पहले मिलती है। ठीक है जी। देखिए अगर मैं पिछले सालों के ट्रेंड के हिसाब से बताऊं, तो बैंकिंग सेक्टर में वैकेंसी हर साल बढ़ती जा रही है और बढ़ती जाएंगी।
बैंकिंग भारत का सबसे फास्ट ग्रोइंग जो है मेरे भाई ऐसे समझ लीजिए डिपार्टमेंट है। एक तो जीएसटी डिपार्टमेंट जो नया बना है, वह भारत का सबसे ज्यादा तेजी से डेवलप होने वाला डिपार्टमेंट है क्योंकि जीएसटी नया टैक्स आया है।
उसकी जो मैनपावर भी बढ़ रही है, उसका इंफ्रा भी बढ़ रहा है उसमें उसका कलेक्शन भी बढ़ रहा है हर साल और उसके बाद बैंकिंग। बाकी सब लोग बाकी सारे डिपार्टमेंट बिल्कुल स्थिर से हो गए हैं स्टैगनेंट से हो गए हैं क्योंकि ऑनलाइन का जमाना है, सबको बैंक अकाउंट खिलवाना है, सब नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो वर्किंग स्टाफ वहां पर ज्यादा चाहिए। तो यह आप ट्रेंड देख सकते हैं कि हर साल वैकेंसी बढ़ती जा रही है। लास्ट ईयर छह हज़ार वैकेंसी थी।
इस बार तो वैकेंसी दस हज़ार से ज्यादा है और ये बढ़कर बारह हज़ार तक हो सकती है। ठीक है जी। अब इसके लिए आपका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? आपकी ग्रेजुएशन होनी चाहिए। सिंपल कोई भी आपकी ग्रेजुएशन चलेगी एक यूनिवर्सिटी से और आपका 21 जुलाई 2025 तक उस ग्रेजुएशन का रिजल्ट आ जाना चाहिए मेरे भाई, ठीक है जी। कंप्यूटर नॉलेज मैंडेटरी है।
अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता बिल्कुल भी तो आप इस जॉब के लिए फिट नहीं है। ठीक है जी। जहां भी स्टेट्स है, यूनिट आयोरिटीज से आप अप्लाई कर रहे हैं, उसकी भाषा आपको स्टेट की आनी चाहिए तभी आप अप्लाई करें वरना कोई फायदा नहीं है। अब एज की बात कर लेते हैं। 20 से 28 साल की एज ग्रुप वाले भर सकते हैं।
देखिए दो आठ 1997 से 1 अगस्त 2005 के बीच अगर किसी का जन्म हुआ है तो इस फॉर्म को भर पाएगा। देखिए यह 20 से 28 साल जनरल कैटेगिरी के लिए अगर आप ओबीसी कैटेगरी के हैं तो आपको तीन साल का रिलैक्सेशन मिलेगा। यानी कि वह 20 से 31 साल तक भर पाएंगे। एससी एसटी वालों को पाँच साल का रिलैक्सेशन मिलेगा।
यानी कि मिनिमम 20 साल मैक्सिमम 28 में पाँच जोड़ लीजिए। 33 साल तक वो फॉर्म भर पाएंगे। ठीक है, यह सभी गवर्नमेंट जॉब में रिलैक्सेशन मिलता है। देखिए आधे बच्चे तो यहीं पर हताश हो जाते हैं एग्जाम की फीस देके। देखो अगर सुविधाएं बढ़िया चाहिए, व्यवस्थाएं बढ़िया चाहिए तो खर्चा करना पड़ेगा। देश जो है वह पैसे से चलता है मेरे भाई।
हमारे देश में लोग बिजनेसमैन को बहुत गालियां देते हैं, सबसे चढ़ते हैं। लेकिन हकीकत यह है देश ना आईएएस, ना आईपीएस, नेता-पिता किसी से नहीं चलता देश के लिए जो सबसे ज्यादा बड़ी मूलभूत आधार है, वह पैसा है। तो यहां फीस इतनी ज्यादा लेते हैं कि सुविधाएं देंगे क्योंकि यहां साढ़े आठ सौ रुपये केवल फॉर्म भरने की फीस है बैंकिंग की।
साढ़े आठ सौ रुपये जो कि काफी हाई है गरीब बच्चे के लिए। तो यह एक बड़ा कारण है कि बहुत सारे बच्चे इस एग्जाम की तैयारी नहीं करते। कौन हजार रुपये का फॉर्म भरेगा और उसके बाद कौन इतनी मेहनत करेगा? तो इसलिए यहां पे नंबर ऑफ फॉर्म्स बाकी जॉब के मुकाबले कम होते हैं।
लेकिन मेरे भाई अगर बाकी एजेंसी सही से एग्जाम कंडक्ट नहीं कर पा रही तो बैंक आपको खुला आह्वान करता है। आइए भाई नीट एंड क्लीन आपका एग्जाम करवाएंगे। बढ़िया छह महीने के अंदर सारा प्रोसेस खत्म करके देंगे और आपको वाकई में काम करने को मिलेगा। वहां पर हराम की रोटी खाने को नहीं मिलेगी। बहुत सारी सरकारी नौकरियों में जो मिल जाती है, मेहनत करनी पड़ेगी।
IBPS Clerk Fees Details
जो है जनरल ओबीसी के लिए 850 रुपये की फीस है। एससी एसटी पी डब्ल्यूबीडी उनके लिए 175 रुपये की फीस है। गर्ल्स बॉयज दोनों के लिए ठीक है ना? अब जैसे बहुत सारे उसमें कि क्या गर्ल्स की फीस माफ होती है? क्यों होगी भैया जब लड़का लड़की एक समान है बॉयज भी उतनी फीस देगा, गर्ल्स भी उतनी फीस देगा।
सैलरी दोनों को आगे पीछे मिलती है क्योंकि थोड़ा लड़कों का खर्चा ज्यादा होता है तो चार लोगों का परिवार ही देखना है, लड़की को तो केवल अपने पैरों पर खड़ा होना है और सैलरी लड़का लड़की दोनों को बराबर मिलता है तो फॉर्म की फीस भी दोनों से बराबर लेनी चाहिए।
मैं इसके बिल्कुल सख्त विरोध में हूं कि लड़कों से जैसे एसएससी में सौ रुपये की फीस ले जाते हैं, लड़कियों का फ्री, काहे का फ्री? बिल्कुल पूरा पैसा लिया जाना चाहिए फॉर्म का। जी यह बैंक है जो इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं जैसे कि पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अभी और भी।
यूसीयू बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ इंडिया। आप एग्जाम क्लियर करेंगे। उसके हिसाब से कटऑफ बनेगी। जो बैंक आपको बुलाएगा पर्सनली इनमें से मेरे भाई कोई भी और उसके बाद जो है आपकी अपॉइंटमेंट जॉइनिंग हो जाएगी।
यह सभी बैंक जो है यह अलग से अपना एग्जाम नहीं कराते पर्सनल। केवल एसबीआई अपना अलग से जो एग्जाम करा लेता है। रूरल बैंक वाले अपना अलग से एग्जाम करवा लेते हैं। ठीक है रीजनल रूरल बैंक वाले। लेकिन यह बैंक आईबीपीएस के थ्रू ही अपने पीयू और जो क्लर्क भर्ती कर लेते हैं।
IBPS Clerk सिलेबस की पूरी जानकारी
अगर इसके प्री के एग्जाम की पैटर्न की बात करें तो इंग्लिश, रीजनिंग और मैथ्स यह तीन सब्जेक्ट आएंगे। प्री के जो है एग्जाम वो क्वालीफाईंग है। इसके मार्क्स आपके फाइनल सिलेक्शन में ऐड नहीं होंगे। इंग्लिश के 30 सवाल, रीजनिंग के 35 सवाल, मैथ्स के 35 सवाल यानी कि टोटल 100 क्वेश्चन होंगे।
35, 35, 70, 30, 100। 20-20 मिनट आपको हर सेक्शन के लिए दिया जाएगा। 20-20 मिनट, 100 क्वेश्चन, 100 नंबर का पेपर होगा यानी कि टोटल एक घंटे का एग्जाम होगा। यहां पर सेक्शनल कटऑफ क्लियर करना कंपलसरी है। यह बहुत अच्छी बात है।
टफ पेपर होता है। मान लीजिए गणित के 35 सवाल हैं और आपने 35 में से जो है मान लो आपने 30 सही कर दिए और इंग्लिश में आपसे एक भी सवाल ठीक नहीं हुआ तो आप पास नहीं कर पाओगे बच्चे। हर एक सब सेक्शन हर एक सब्जेक्ट की सेक्शन वाइज कटऑफ लगेगी मिनिमम उसमें उतने मार्क्स तो आपको लाइन ही लाने हैं और ये सब्जेक्ट वाइज जो सेक्शन कटऑफ है.
बहुत ही लो होती है।बहुत ही लो होती है क्योंकि पेपर का लेवल बहुत टफ है। जैसे इसमें भी पीओ के वागैरह, मेंस वगैरह होते हैं उनमें इतना टफ पेपर होता है कि एक नंबर पर भी कटऑफ लग जाती है सेक्शनल। क्योंकि एक सवाल भी आप कर दो 35 में से, तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी आपके लिए।
उल्टा और अच्छी बात यह है कि बैंकिंग में तो ऑप्शन भी पांच- पांच आते हैं। या तुक्का मारोगे तो मुंह के बल जाकर गिरोगे। नेगेटिव मार्किंग है एक बार फिर चार की। ठीक है जी। स्टेट वाइज स्टेट कटऑफ वेरी कर सकती है मेरे भाई। जनरली 70 से जो है 85 के बीच में शौ में से आपकी कटऑफ जाती है प्री के एग्जाम की। प्री थोड़ा सा हल्का होता है, मेंस का पेपर बढ़िया होता है।
मेंस में एक सब्जेक्ट एक्स्ट्रा ऐड हो जाता है फाइनेंशियल अवेयरनेस। यानी यहां बेवजह का नहीं पूछेगा पॉलिटिक्स वगैरह, यहां पर पूछेगा केवल फाइनेंस से रिलेटेड न्यूज़ का करंट अफेयर। बैंकिंग में जर्नल और फाइनेंसियल-फाइनेंशियल अवेयरनेस और इकोनामिक्स वाला यहां पर पूछेगा। 40 क्वेश्चन इंग्लिश के, 40 क्वेश्चन रीजनिंग के, 40 और मैथ्स के यहां पर 35। टोटल 155 क्वेश्चन हो जाएंगे मेरे भाई और ये 200 मार्क्स का होगा। मेंस आपका 200 मार्क्स का होगा। ठीक है जी।
120 मिनट दो घंटे का आपका पेपर होगा। इसमें भी एक बार फिर चार की नेगेटिव मार्किंग है और ये कटऑफ स्टेट बाय स्टेट वेरी करते हैं। देखो यहां पे 200 में से लगभग अभी तक के ट्रेंड के हिसाब से बिलो 100, 50 परसेंट से भी कम पे कटऑफ लगती है मेंस की।
जहां एसएससी रेलवे के एग्जाम में कटऑफ 80-90 परसेंट को क्रॉस कर गई है, वहां बैंकिंग एग्जाम में 50 परसेंट से भी कम पे कटऑफ लगती है फाइनल सिलेक्शन के लिए। देख पा रहे हैं आप। ठीक है जी। इसके बाद सिलेबस की अगर हम बात करें तो ज्यादातर जो वेटेज अगर मैथ्स की बात करें तो इसमें डीआई का बहुत ज्यादा वेटेज है, आधे से ज्यादा है।
इसमें डीआई पूछा जाता है, कैसलेट्स दिए अर्थमेटिक के सारे टॉपिक आते हैं, क्वाड्रिक इक्वेशन आता है, मेंसरीटेशन आता है। एकाध बार ट्रेंड में ट्रिगोनोमेट्री भी देखा गया है पर ज्यादा नहीं। मेंसरीटेशन, टूडी, थ्रीडी कुछ भी पूछा जा सकता है। रीजनिंग, पजल, इनपुट आउटपुट, स्टेटमेंट इस पजल के बहुत बढ़िया-बढ़िया सवाल यहां पर आते हैं।
इंग्लिश में वही हो गया आरसी रीडिंग, कॉपरेशन, ग्रामर, क्लोज, पैरा, जंबल, वोकैब वगैरह। करंट अफेयर बैंकिंग के टर्म्स आरबीआई, गवर्नमेंट स्कीम्स से रिलेटेड ये केवल मेंस में आएगा। मैंने पहले ही बता दें केवल यहां पे जो करंट अफेयर आएगा वो फाइनेंस और इकोनामिक्स से रिलेटेड आएगा।
जितना भी है वही आपको पढ़ना है गवर्नमेंट स्कीम। ठीक है जी। लैंग्वेज टेस्ट एंड पोस्टिंग। मैंने आपको पहले ही बता दें कि जिस स्टेट या यूनियन टेरिटरी से आप जो है अप्लाई करोगे, वहां की लोकल लैंग्वेज लिखना, बोलना, कम्युनिकेट करना, समझना आपको अच्छी तरीके से आना चाहिए। मस्ट रीड एंड राइट स्पीक लोकल लैंग्वेज ऑफ द स्टेट यूनिटरी।
IBPS Clerk को किस भाषा वाले नहीं दे सकते
हां, जब से मान लीजिए आप-आपने 10th , 12th में वो लैंग्वेज पढ़ी है। मान लो उड़ीसा में उड़िया लैंग्वेज जैसे वहां बोली जाती है, अगर आपके टेन्थ या ट्वेल्थ में वो लैंग्वेज है तो फिर आपको यह टेस्ट देने की जरूरत ही नहीं आया। एग्जांप्टेड है क्योंकि आपने टेन-ट्वेल्थ में वो लैंग्वेज ऑलरेडी पढ़ी है और आप पढ़कर पास हुए हो।
ठीक है जी। केवल एप्लाइड स्टेट में ही पोस्टिंग होगी और कोई चेंज किसी तरह का अलाउड नहीं है यहां पर। ठीक है जी। अब बेसिक पे की बात करें तो यहां बेसिक पे जो है बेसिक पे 24 हज़ार 50 है लेकिन इसमें बहुत सारे अलाउंस मिलने के बाद जो इन हैंड सैलरी होते हैं वो लगभग 50 हज़ार के आसपास की होती है।
सेटिस्फेक्शन होता है कि मैं 50 हज़ार ले रहा हूं अगर सरकार से तनख्वा तो मैं सरकार को एक दो लाख रुपए का काम करके दे रहा हूं। ठीक है ना? अपनी जनता के लिए वाकई में लोग काम करते हैं। बहुत सारे लोगों को बैंक के लोगों से शिकायत होती है।
लेकिन बैंक की जॉब करना आसान काम नहीं है। इट इज वेरी टफ, वेरी हेक्टिक। तो बेचारे वो हेक्टिक चीज झेल-झेल के उनका थोड़ा सा टेम्परमेंट ऐसा हो जाता है कि कभी-कभी रूड हो जाते हैं। लेकिन बहुत टफ जॉब है। लेकिन बैंक प्राइवेट जो सेमी गवर्नमेंट बैंक हैं, जिनमें गवर्नमेंट का भी शेयर है, वहां बहुत अच्छे से स्टाफ बात भी करता है और वहां आ… मतलब अच्छी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
इतना ज्यादा वर्कलोड है भी नहीं उनके पास। इसमें आपको एचआरए, डीए, स्पेशल अलाउंस सब मिलता है। बेनिफिट्स वैरी बाय बैंक एंड सिटी कैटेगरी। ठीक है जी। ये वेरी करता है। आजकल जो है काफी कुछ समय से ये आया कि अगर आप पॉलिसी बेचते हैं ना बैंक आपकी बहुत सारी पॉलिसीज होती है, अगर वो पॉलिसी बेचते हैं बीमा, इंश्योरेंस हर एक का, तो आपको उसमें से परसेंटेज भी मिलता है, कट भी मिलता है।
और उसके बाद दो, तीन, चार साल में आपको एक फॉरेन की ट्रिप भी या गोवा की ट्रिप बैंक अपने खर्चे से कराता है अपने एम्प्लॉई को जो उनका स्टार एम्प्लॉई होता है, जो बढ़िया काम बैंक को करके देता है, ठीक है ना? यानी कि सैलरी के अलावा, जैसे बाकी किसी गवर्नमेंट जॉब में ऐसा नहीं है।
IBPS Clerk वाली Job में अवार्ड कब दिया जाता है जानिए
आप कितना भी बढ़िया परफॉर्मेंस करो, बस आपको एक अवार्ड दे दिया जाएगा। लेकिन यहां आपको मोनेट्री बेनिफिट भी मिलता है। अगर आप बढ़िया परफॉर्मेंस करते हो बैंक स्टाफ के अंदर, ठीक है जी। फाइनल मेरिट केवल मेन्स स्कोर और आपकी स्टेट प्रेफरेंस के हिसाब से लगेगी।
लैंग्वेज जो लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा लोकल लैंग्वेज टेस्ट और डीयू ये डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड है बिफोर जॉइनिंग। ठीक है जितने भी डॉक्युमेंट हैं वह रिक्वायर्ड है। बैंक में एक नियम यह भी है कि आप दो साल से पहले ऐसे ही की हां अब मेरा हो गया आप छोड़ के नहीं जा सकते। बैंक वाले प्रॉपर आप पर इन्वेस्ट करते हैं, आपको काम सिखाते हैं। अअअ देखिए बहुत सारे सरकारी डिपार्टमेंट ऐसे जिनका एक्सपीरियंस यूजलेस है।
आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दस साल काम कर लीजिए वो कहीं भी प्राइवेट सेक्टर में कहीं काम नहीं आने वाला। वो आपका जो वहां पर वर्किंग एक्सपीरियंस है वो यूजलेस है। लेकिन बैंक में अगर आप चार-पांच साल काम करते हैं तो वो जो आपका वहां पे एक्सपीरियंस है वो प्राइवेट सेक्टर के जो है लिए भी यूज हो सकता है।
IBPS Clerk के Job आप क्यों नहीं छोड़ सकते
तो इस वजह से बैंक एक कट लगा के रखता है कि आप दो साल से पहले आप छोड़ नहीं सकते। अगर आप दो साल से पहले छोड़ोगे तो जो हमने आपके ऊपर ट्रेनिंग पर पैसा खर्च किया, आपको जो सारा काम सिखाया बैंकिंग, फाइनेंस का या आप आगे प्राइवेट सेक्टर में अपनी खुद की फर्म शुरू करके ना करना शुरू कर दो, इस वजह से आपको एक फाइन वहां पर देना पड़ता है।
ठीक है, दो साल तक ये आपको टर्म वहां पर पूरी करनी ही पड़ेगी और ये सारा प्रोसेस सात से आठ महीने में पूरा हो जाएगा। तो मुझे लगता है मैंने आपको सारी चीजें बता दी। अगर आप मेहनत कर सकते हैं और वाकई में तैयारी करना चाहते हैं तो बैंक वाले आपको बुला रहे हैं।
कंपटीशन वहां इतना नहीं है जैसे भीड़ बाकी में भरी पड़ी है। हैं रेलवे ग्रुप डी में थोड़ी सी वैकेंसी के लिए करोड़ों की मात्रा में फॉर्म जाते हैं। यहां भी तो दस हज़ार से बारह हजार के आसपास वैकेंसी हो जाएंगी। फॉर्म जो है लिमिटेड रहेंगे। क्योंकि क्रीम बच्चा ही यहां तक पहुंच पाएगा।
तो आप अपने आप को क्रीम और इस कैटेगरी में लाना चाहते हैं तो इस फॉर्म को भरिए मेरे भाई। मेहनत आपको करनी पड़ेगी एग्जाम से पहले भी और सिलेक्ट होने के बाद नौकरी में भी अगर आप बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।