फाइनली आज वो दिन आ गया। आज हमें पता चलने वाला है की हमें कौन सा कॉलेज मिल रहा है। तो इसको देखो स्टेट लेवल लेडीज ओबीसी के थ्रू जो है इसको एडमिशन मिला है वीआईटी कॉलेज में। वीआईटी कॉलेज जो है वो ऑटोनॉमस कॉलेज है तो ऑटोनॉमस कॉलेजेस में स्टेट लेवल के बेसिस पे ही एडमिशन मिलता है।
ओके सीट एक्सेप्टेंस का प्रोसेस क्या होता है की आपको हज़ार रुपये पे करना है सीआईटी सेल को। ऐसे भी कुछ स्टूडेंट्स रहेंगे जिनको आज अलॉटमेंट नहीं मिलेगा तो उन सारे स्टूडेंट्स का क्या भैया? तो आप जो है पूरा का पूरा ऑप्शन फॉर्म एडिट कर सकते हो।
आज का दिन आप सभी स्टूडेंट्स के लिए एज बेलाज मेरे लिए बहुत इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि आज जो है कैप राउंड वन के अलॉटमेंट डिक्लेयर होने वाले हैं। बहुत सारे स्टूडेंट्स रात से ही वेट कर रहे हैं और रात से ही लॉग इन करके चेक कर रहे हैं की अलॉटमेंट आया की नहीं आया, आया की नहीं आया, आया की नहीं आया।
Mht cet cap round 1 seat allotment , आज कौन सा कॉलेज मिला? पूरी जानकारी यहां पढ़ें
आप सभी स्टूडेंट्स को मैं बता दूंगा की आपके अलॉटमेंट जो है कब तक आने वाले हैं और उसको कैसे चेक करना है। उसका क्या प्रोसेस होता है और अलॉटमेंट आने के बाद अलॉटमेंट डिटेल में अलॉटमेंट लेटर में आप सभी स्टूडेंट्स को क्या क्या सारी चीजें वेरीफाई करनी है।
ये सब हम लोग इस आर्टिकल में देखने वाले हैं। लेकिन उससे पहले आप सभी स्टूडेंट्स मुझे बताओ की आप कैसा फील कर रहे हो इस मोमेंट पे क्योंकि आज अलॉटमेंट आने वाला है। इसी दिन का तो वेट कर रहे थे हम लोग इतने टाइम से फाइनली आज वो दिन आ गया। आज हमें पता चलने वाला है की हमें कौन सा कॉलेज मिल रहा है। बट यस आप सभी स्टूडेंट्स को मैं बता दूं की ये फाइनल अलॉटमेंट नहीं होने वाला है।
ये कैप्रॉन वन का अलॉटमेंट है और ओबवियसली हमें जो है ना बाकी सारे कैप्रॉन में भी जाना है और उसके लिए क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए और आगे जाने के लिए क्या क्या प्रोसेस करना है। ये सारी चीजें आज के इस आर्टिकल में हम लोग डिस्कस करते हैं।
जो भी स्टूडेंट्स पहली बार इस वेबसाइट पे आया होगा वेबसाइट को बुकमार्क करके रख लेना। देखो जैसे भी आपके अलॉटमेंट डिक्लेयर हो जाएंगे इस वेबसाइट के थ्रू तुरंत आपको पता चल जाएगा आपको कैसे चेक करना है। ट्यूटोरियल आर्टिकल भी मैं आपको दे दूंगा एंड तुरंत आप अपना अलॉटमेंट भी चेक कर सकते हो।

इस वेबसाइट के साथ अगर आप जुड़े हो तो आप जो है पूरी अपडेट्स आपको इस वेबसाइट के थ्रू मिलेगी। बस आप वेबसाइट को बुकमार्क करके रखना एंड व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करके रखना आपको पूरी अपडेट्स जो है टाइम टू टाइम रात के 12:00 बजे भी अलॉटमेंट आया ना तो आप सभी स्टूडेंट्स के लिए मैं आर्टिकल प्रोवाइड कर दूंगा।
मेक श्योर करना की आपने वेबसाइट को बुकमार्क करके रखा है। देखो अलॉटमेंट लेटर जो है वो कुछ इस तरह आपको देखने को मिलेग ये लास्ट ईयर का अलॉटमेंट लेटर मैं आप सभी स्टूडेंट्स को यहां पे दिखाना चाहूंगा। ये दो हज़ार 24-25 का लेटर है यहां पे आप देख सकते हो। ठीक है, अभी यहां पे आप सभी स्टूडेंट्स को देखो यहां पे अलॉटमेंट, प्रोविजनल अलॉटमेंट डीटेल्स, ये कैप्रॉन वन का है।
CAP Round 1 का पूरा प्रोसेस और क्या करना है
देखो यहां पे कैप्रॉन वन अलॉटमेंट यहां पे लिखा रहता है सारी चीज। तो यहां पे आप सभी स्टूडेंट्स को क्या क्या सारी चीजें देखनी है ना ये सब कुछ हम लोग थोड़ा सा यहां पे मैं आपको एक्सप्लेन करना चाहूंगा। तो सबसे पहले देखो आप सभी स्टूडेंट्स को क्या देखना है की सबसे पहली चीज जो है देखो आपकी जो कैटेगिरी और कैटेगिरी फॉर एडमिशन है ये आपको देखना आपकी कैटेगिरी एंड कैटेगिरी फॉर एडमिशन जो है वही सीट आपको अलॉट हुई है की नहीं हुई है।
जैसे अभी देखो ये फीमेल एंड कैटेगरी अभी देखो ये एलओबीसी मतलब ये फीमेल कैंडिडेट और ओबीसी की कैंडिडेट है तो इसको देखो स्टेट लेवल लेडीज ओबीसी के थ्रू जो है इसको एडमिशन मिला है वीआईटी कॉलेज में। वीआईटी कॉलेज जो है वो ऑटोनॉमस कॉलेज है तो ऑटोनॉमस कॉलेजेस में स्टेट लेवल के बेसिस पे ही एडमिशन मिलता है, ठीक है?
Read Also- Agniveer cee result indian Army || रिजल्ट जारी, देखिये पूरा अपडेट और PDF डाउनलोड करिए
जो यूनिवर्सिटी अफिलिएटेड होते हैं वहां पे ओएचयू एंड एचयू, ओएचयू यानी की अदर दैन होम यूनिवर्सिटी एंड होम यूनिवर्सिटी के कोटा में एडमिशन मिलता है और बाकी सारे ऑटोनॉमस कॉलेजेस में आपको स्टेट लेवल देखने को मिलेगा। तो आपको सबसे पहले देखना है बेनिफिट टेकन एंड सीट टाइप अलॉटेड।
तो यहां पे सीट टाइप, अब माइनॉरिटी के कॉलेजेस में माइनॉरिटी की सीट भी अलॉट होती है कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को। तो वहां पे आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आपकी जो भी कैटेगिरी फॉर एडमिशन यहां पे लिखा रहेगा, वही फीस आपको एप्लीकेबल रहेगी आपके उस कॉलेज में।
डीजे सांघवी में अगर आपको गुजराती माइनॉरिटी की सीट मिलती है ओबीसी कैटेगरी स्टूडेंट को तो भी आपको ओबीसी की ही फीस पे करनी है। उसके लिए कुछ ऐसा अलग से जो है कुछ आपको ओपन कैटेगरी फीस पे करने की जरूरत नहीं है। तो ऐसे जो है आपका सारी चीज जो है दी रहती है।
तो अलॉटमेंट डिटेल्स में सबसे पहले तो आपका आता है इंस्टिट्यूट अलॉटेड कौन सा हुआ है वो आपको दिखेगा। सेकंड आपको कौन सा कोर्स अलॉट हुआ है वो आपको दिखेगा। देंथ थर्ड जो है यहां पे आपको दिखेगा की वो चॉइस कोड जो है वो कौन सा है। कौन सा चॉइस कोड आपको अलॉट हुआ है।
फोर्थ बेनिफिट टेकन दिखेगा एंड फिफ्थ में है आपको सीट टाइप अलॉटेड रहेगा एंड ये सिक्स्थ में जो है प्रेफरेंस नंबर अलॉटेड दिखेगा। यही सबसे इंपॉर्टेंट है प्रेफरेंस नंबर। अब ये सेवन नंबर का प्रेफरेंस इसको अलॉट हुआ और कैप्रॉन वन का अलॉट हुआ। देंन ये मेरिट रैंक परसेंटाइल रहता है।
अब इसको सेवन, सेवन नंबर का आप यहां पे कॉलेज अलॉट हुआ ना, तो ये कैप्रॉन टू में क्या करेगी ये स्टूडेंट। कैप्रॉन टू के लिए वन से लेकर सिक्स तक जो है ये प्रेफरेंसेस फील करेगी फॉर द बेटरमेंट के लिए। ठीक है, तो ऐसे जो है आपको अलॉटमेंट चेक करना होता है। ओके।
यहां पे अब देखो यहां पे और एक चीज मैं आपको बता देता हूं। जैसे आप बेटरमेंट के लिए भीलॉटमेंट कैंसिल ड्यू टू द बेटरमेंट इन द कैप राउंड 2। तो ये कैंसिल हो गया यहां पे कैप राउंड 2 में। अब इसको अथर्व मिल गया तो। अभी कैप राउंड थ्री में इसको फिर से बेटरमेंट मिल गया। देखो जीएस राइजोनी मिल गया। तो इसका जीएस राइजोनी जब मिला जीएस राइजोनी तो इसका कैप राउंड 2 का भी कॉलेज कैंसिल हो गया।
देखो यहां पे रिमार्क दे दिया कि अलॉटमेंट कैंसिल ड्यू टू द बेटरमेंट इन द कैप राउंड थ्री। तो जो लास्ट एलॉटमेंट था उसमें इसने एडमिशन लिया फ्रीज करके। यहां पे आप देख सकते हो। तो ऐसा जो है आपका प्रोसेस होता है। आई होप ये सारी चीजें क्लियर हो गई है यहां तक।
और एक इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट आप सभी स्टूडेंट्स के साथ मुझे शेयर करनी है। बहुत सारे स्टूडेंट्स कैप राउंड टू के लिए आ रहे थे काउंसलिंग के लिए। तो आप सभी स्टूडेंट्स को मैं बता दूं। कैप राउंड टू के लिए जो है मैंने काउंसलिंग का बैच रिओपन कर दिया है।
जो भी स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट नहीं मिला है या फिर आपको सेकंड राउंड में जो है सही से ऑप्शन फॉर्म फिल करना है या एक परफेक्ट कॉलेज की लिस्ट चाहिए तो इस बैच में आ सकते हैं। आप एनरोल कर सकते हो। राइजिंग एजुकेशन ऐप डाउनलोड करना है।
वहां से आपको एनरोल करना है और आपको हम लोग कॉलेज की लिस्ट प्रोवाइड करके देंगे और उसके अकॉर्डिंग आपको कैप राउंड टू में फॉर्म फिलिंग करनी है। ओके। सारी डीटेल्स डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी।
अभी जब अलॉटमेंट आएगा तो आपके पास ऐसे तीन ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। सबसे पहला होगा ऑटो फ्रीज। ये ऑटो फ्रीज जो है अभी फिलहाल के लिए जो है ये ऑटो फ्रीज है फर्स्ट ऑप्शन के लिए ही रहेगा क्योंकि कैप राउंड वन है। अगर फर्स्ट ऑप्शन अलॉट नहीं हुआ तो ये ऑटो फ्रीज नहीं रहेगा।
ये दो ही ऑप्शन रहेंगे सेल्फ फ्रीज और बेटरमेंट। तो मैक्सिमम सभी स्टूडेंट्स क्या करेंगे। बेटरमेंट के लिए कोशिश करो, बेटरमेंट के लिए जाओ। ठीक है अगर जो स्टूडेंट्स को जो कॉलेज चाहिए था, वही कॉलेज अगर कैप राउंड में अगर आपको एडमिशन आपको उसी कॉलेज में एडमिशन लेना था और वही कॉलेज आपको अलॉट हो गया तो आप सेल्फ फ्रीज करके एडमिशन लेने जा सकते हो।
बट मैक्सिमम सभी स्टूडेंट जो है बेटरमेंट के लिए जा सकते हैं। कैप राउंड टू के लिए जा सकते हैं। ओके सीट एक्सेप्टेंस का प्रोसेस क्या होता है कि आपको हज़ार रुपये पे करना है सीटी सेल को। सीट एक्सेप्टेंस आपकी सीट बुक करने के लिए, सीट रिटेन रखने के लिए। देखो आपका जब भी बेटरमेंट नहीं हो रहा है ना तो जो भी आपको प्रीवियस सीट अलॉट हुई है वो सीट एज इट इज रहेगी।
वो सीट कैंसिल नहीं होगी। लेकिन जिस केस में आपका बेटरमेंट हुआ कैप राउंड टू में अगर आपका बेटरमेंट हुआ तो कैप राउंड वन की सीट कैंसिल हो जाएगी। जब जब आपका बेटरमेंट होगा तब तक आपकी प्रीवियस सीट कैंसिल होती जाएगी और ये हजार रुपये जो है सिर्फ एक ही बार आप सभी स्टूडेंट्स को पे करना है।
ठीक है ओके और जो स्टूडेंट सेल्फ फ्रीज़ कर के जो है या फिर ऑटो फ्रिज जिसका हुआ है या फिर सेल्फ फ्रीज़ कर के एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपको क्या करना है? सबसे पहले आपको डायरेक्ट कॉलेज को विजिट करके जाके एडमिशन प्रोसेस को कंप्लीट कर लेना है.
और अपने साथ डाक्यूमेंट्स प्लस आपकी जो भी कैटेगरी की फीस है वो आपको कैरी करने है और सारे ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स को कैरी करना है एडमिशन के लिए ठीक है और वहां पे पेमेंट मोड में मैं आपको बता दूं तो डिमांड ड्राफ्ट होता है और ऑनलाइन पेमेंट होता है और कोई कोई कॉलेजेस कैश एक्सेप्ट नहीं करते हैं।
तो आप सभी स्टूडेंट्स को क्या करना है? डिमांड ड्राफ्ट डीडी आपको बना के लेनी है। बैंक से बनाना पड़ता है ये और आपको जो है कोऑर्डिनेटर का नंबर मिलता है। अलॉटमेंट लेटर आपको जो है प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर में तो आपको वहां पे देखो उसको आपको कोऑर्डिनेटर को कॉल करना पड़ता है और वहां पे आपको पूछना पड़ता है कि यहां पे आपको कितनी फीस डिमांड ड्राफ्ट पे जो है कितना अमाउंट लिखना है और क्या नाम रखना है।
ये सब कुछ आपको पूछ के जो है डिमांड ड्राफ्ट में आपको डीडी बना के आपको कॉलेज को सबमिट करना होता है। अब सेकंड चीज ऐसे भी कुछ स्टूडेंट्स रहेंगे जिनको आज अलॉटमेंट नहीं मिलेगा। तो उन सभी स्टूडेंट्स का क्या भैया? तो ये सारे स्टूडेंट्स जो है कैप राउंड टू के लिए एलिजिबल रहेंगे।
कैप राउंड टू का फॉर्म फिल कर सकते हैं, एज इट इज फिल कर सकते हैं और इनको कोई सीट एक्सेप्टेंस का प्रोसेस कंप्लीट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनको अलॉटमेंट मिला ही नहीं है। जिनको अलॉटमेंट मिलता है उनके लिए सीट एक्सेप्टेंस का प्रोसेस होता है और जिनको अलॉटमेंट नहीं मिलता है वो डायरेक्ट स्टूडेंट जो है सेकंड कैप राउंड के लिए पार्टिसिपेट कर सकते हैं। वो एलिजिबल रह सकते हैं।
CAP Round 1 अलॉटमेंट आउट जानिए आगे की स्ट्रैटेजी
और बेटरमेंट के रूल्स क्या है? देखो बेटरमेंट जो भी करना चाहता है कैप राउंड टू के लिए जाना चाहता है तो आप सभी स्टूडेंट्स को क्या कहना है की आप देखो आप पूरा फॉर्म जो है ऑप्शन फॉर्म जो है पूरा का पूरा एडिट कर सकते हो।
कुछ भी एड कर सकते हो, डिलीट कर सकते हो या सीक्वेंस चेंज कर सकते हो। सारी चीज आप कर सकते हो फ्रॉम द फर्स्ट टू तिल द 300 कॉलेजेस, 299 कॉलेजेस क्योंकि एक जो है जो आपको अलॉट हुआ है वो प्रिफरेंसेस ऑटो सिलेक्ट होता है और लास्ट में आ जाता है। तो आप जो है पूरा का पूरा ऑप्शन फॉर्म एडिट कर सकते हो। फिर से आपका फॉर्म जो है सबमिट कर सकते हो। बेटरमेंट के यही रूल है। सिंपल है, ठीक है इसमें आपको क्या स्ट्रैटेजी अप्लाई करनी है। कैप राउंड टू के लिए।
तब हम लोग डिस्कस करेंगे जब आपका अलॉटमेंट वगैरा आ जाएगा। ओके एंड यस ये सीट मैट्रिक से रिलेटेड भी कुछ कुछ चीजें मुझे आपके साथ शेयर करनी है। बट ये नेक्स्ट वाले आर्टिकल में हम लोग देखेंगे। आई होप सारी चीज क्लियर हो गई है।
एंड यस मैंने आप सभी स्टूडेंट्स को बता दिया की सबसे पहले देखो ये चीज बहुत इंपॉर्टेंट है कि आप जो है पेशेंस रखो। देखो यहां तक अगर अभी तक आपने वेट किया है ना तो थोड़ा सा और वेट कीजिए। थोड़ा सा लेट जाओ वो चलेगा आपको वो पड़ेगा। लेकिन अभी जो है अब जो है कुछ भी जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन मत लो। थोड़ा सा पेशेंस रख के एक अच्छे कॉलेज के लिए ही ट्राय करना है। बेटरमेंट के लिए ही ट्राय करना है। पेशेंस रखो लास्ट