RRB NTPC Admit Card: हर कैटेगरी में चाहे वो SSC हो, चाहे वो रेलवे हो, चाहे वो स्टेट एग्जाम्स हो, चाहे वो UPSC हो। रिफॉर्म्स की जरूरत बहुत ज्यादा ह. यह केवल एक मुद्दा नहीं है कि खाली SSC को सुधारना होगा। SSC से ज्यादा सुधार जो है वह रेलवे में जरूरी है।
RRB NTPC UG एग्जाम 2025: कब से शुरू हो रहे हैं
एसएससी में वैकेंसीज तो आती है, रेलवे में तो वैकेंसीज तक नहीं आ रही है। लेकिन इसके बावजूद जो वैकेंसी आई है उनके एग्जाम तो हो रहे हैं और आपके लिए जरूरी अभी तक यह है कि आपको अगर आपने एग्जाम भरा है, मेहनत कर रहे हो तो वो एग्जाम देने भी जाना है.
और इसी में ही आरआरबी एंड टीपीसी अंडर ग्रेजुएट का एग्जाम जो सात तारीख से आपका शुरू हो जाएगा। उसमें पहला डाउनलोड जो है आपका एडमिट कार्ड जो है वह आ चुका है। यानी की 10 दिन पहले आपका राउंड 29 तारीख को 29 जुलाई के आसपास सिटी इंटीमेशन जो है वह रिलीज किए गए थे।
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
एग्जाम डेट | 7 अगस्त 2025 से शुरू |
सिटी इंटीमेशन डेट | 29 जुलाई 2025 से जारी |
एडमिट कार्ड रिलीज | एग्जाम से 4 दिन पहले |
डाउनलोड वेबसाइट | www.rrbcdg.gov.in या http://rrcb.gov.in/ |
लॉगिन डिटेल्स | रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि |
एग्जाम सिटी | सिटी इंटीमेशन में दी गई जानकारी देखें |
जरूरी दस्तावेज़ | एडमिट कार्ड, फोटो ID प्रूफ (Aadhar/ID) |
क्या ना ले जाएं | मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम प्रतिबंधित |
सिटी इंटीमेशन जो है की आपका जो एग्जाम है वह किस शहर में होगा और किस तारीख को होगा यह उसमें आपको बताया गया था। आप मुझे एक बार कमेंट करके यह जरूर बताना की आपका एग्जाम जो है वह किस शहर में है, ठीक है और आप किस शहर में रहते हैं।
RRB NTPC UG Exam city के बारे में

यह प्लीज जरूर बताइएगा और किस तारीख को है ताकि क्योंकि रेलवे का एक नोटिस आपने देखा होगा। उन्होंने यह बात बोली थी कि भाई हम अब जो एग्जाम है वह छात्रों के जिलों में या जो नियर बाय ज्यादा दूर उनको नहीं जाना पड़ेगा। इस जगह पर देंगे।
जबकि देखने को मिल रहा है। कई सारे बच्चों के मैसेज आए हैं। उनके एग्जाम सेंटर काफी दूर दूर रखे गए हैं। तो सिटी इंटीमेशन आ गया था और चार दिन पहले आपका यहां पर एडमिट कार्ड आना था तो आज आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना। 7 तारीख वाले, ठीक है, कल 8 तारीख तक आ जाएगा।
RRB NTPC UG Exam full details
परसों इसी तरीके से चार दिन पहले आपका एडमिट कार्ड आएगा और 10 दिन पहले सिटी इंटीमेशन ताकि आप जिस भी शहर में आपका एग्जाम है वहां के लिए अपनी सुविधा जो है वह अच्छे से कर पाओ। एग्जाम देने जरूर जाना बच्चा क्योंकि आप अगर पहला एग्जाम यानी जो यह आपका टियर वन एग्जाम है.
Read Also- Neet PG Admit card 2025 | IBPS Clerk Vacancy 2025 | IBPS 10000+ Posts Full Details
यह नहीं दोगे तो आपने जो पैसे एग्जाम के टाइम पर या एप्लीकेशन फॉर्म भरने के टाइम पर दिए थे वह वापस नहीं आते हैं। तो एग्जाम देने जरूर जाना। तो इस तरीके से आपको कुछ नहीं करना है। 7 तारीख के लिए आपका जो एडमिट कार्ड होगा वह आप सिंपल अपना यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, आपकी डेट ऑफ बर्थडे होती है वह आप यहां पर फिल करेंगे।
आपका एडमिट कार्ड जो है वह मिल जाएगा जो आपको लेकर जाना है। उसकी इंस्ट्रक्शंस बहुत ध्यान से पढ़ना क्योंकि यही जो उसमें कुछ लिखा होगा वही आपको वहां पर लेकर जाना है। वैसे तो आपका कुछ ना ही लेकर जाए फोन वोन बिल्कुल लेकर जाना वह जमा कर देते हैं तो क्योंकि बहुत दूर दूर आपके सेंटर आते हैं। तो एक बार मुझे बताइए किस किस का एडमिट कार्ड जो है वह डाउनलोड हो चुका है और